Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वृंदावन में 22.1 करोड़ की लागत से लगेंगे CCTV कैमरे, चप्पे-चप्पे पर होगी पुलिस की नजर

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 06:38 PM (IST)

    वृंदावन में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए परिक्रमा मार्ग और अन्य रास्तों पर सीसीटीवी कैमरे और पीए सिस्टम लगाए जाएंगे। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है। एआई तकनीक पर आधारित सीसीटीवी कैमरों से 360 डिग्री पर निगरानी रखी जाएगी और आईपी स्पीकर से श्रद्धालुओं को संदेश दिए जाएंगे।

    Hero Image
    वृंदावन के चप्पे-चप्पे पर रखी जाएगी सीसीटीवी से नजर

    जागरण संवाददाता, मथुरा। वृंदावन के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए परिक्रमा मार्ग और अन्य मार्गों पर सीसीटीवी और पीए सिस्टम लगाया जाएगा। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के इस प्रस्ताव को जनवरी में स्वीकृति मिली थी। अब इस योजना के जमीन पर उतरने का समय आ गया है। इस माह टेंडर प्रक्रिया करने की तैयारी कर ली गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठाकुर बांकेबिहारी की नगरी वृंदावन की सुरक्षा मजबूत की जा रही है। परिक्रमा मार्ग और अन्य स्थानों पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे। कोतवाली में स्थापित कंट्रोल रूम में पुलिस कर्मी बैठ कर ही हाई तकनीकी से लेस सीसीटीवी को 360 डिग्री पर घुमाकर आसपास की गतिविधियों पर नजर रख सकेंगे।

    आइपी स्पीकर से अपना संदेश भी वृंदावन की सड़कों पर मौजूद श्रद्धालुओं को दे सकेंगे। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने 23.76 करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया था। जनवरी में शासन ने 22.1 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए हैं। इस योजना के लिए आठ करोड़ अवमुक्त किए गए हैं। कार्य पूरा होने के बाद संचालन के लिए पुलिस के सिपुर्द किया जाएगा। अब इस योजना को जमीन पर उतारने की तैयारी की जा रही है।

    मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा टेंडर किया जाना है। इस माह टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। टेंडर प्रक्रिया होने के बाद सीसीटीवी लगने का कार्य शुरू करा दिया जाएगा। मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के सचिव अरविंद द्विवेदी ने बताया कि इस माह सीसीटीवी लगाने के लिए टेंडर प्रक्रिया की जानी है, इसके लिए तैयारी की जा रही है।

    एआइ टेक्नोलाजी पर होंगे आधारित

    सीसीटीवी एआइ टेक्नोलाजी पर आधारित होंगे। कोई व्यक्ति या गाड़ी कहां-कहां गई है, इसका आसानी से पता किया जा सकेगा।

    इन मार्गों पर लगेंगे सीसीटीवी

    • एनएच से विद्यापीठ चौक (लगभग 6.5 किमी)
    • रमणरेती चौकी से केसी घाट (लगभग 4.6 किमी)
    • एक्सप्रेसवे चौकी से प्रेम मंदिर रोड क्रासिंग (लगभग 11.3 किमी)
    • पागल बाबा से रंगजी मंदिर (लगभग चार किमी)
    • अटल्ला चुंगी से विद्यापीठ चौक (लगभग 0.9 किमी)
    • काली दह, बिहार घाट, चीर घाट, माली पाड़ा, हरिनीकुंज, गौतम पाड़ा, विद्यापीठ से मंदिर रोड, स्नेह बिहारी मंदिर, रामताल, वीआइपी पार्किंग, प्रेम मंदिर, एनआरआइ ग्रीन, श्री गरुड़ गोविंद मंदिर चौक मार्ग।

    यह रहेगी संख्या

    • बुलेट कैमरा 159
    • मल्टी सेंसर कैमरा (360 डिग्री) 15
    • पीटीजेड कैमरा 28
    • आइपी स्पीकर 132 आदि होंगे।