वृंदावन में 22.1 करोड़ की लागत से लगेंगे CCTV कैमरे, चप्पे-चप्पे पर होगी पुलिस की नजर
वृंदावन में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए परिक्रमा मार्ग और अन्य रास्तों पर सीसीटीवी कैमरे और पीए सिस्टम लगाए जाएंगे। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है। एआई तकनीक पर आधारित सीसीटीवी कैमरों से 360 डिग्री पर निगरानी रखी जाएगी और आईपी स्पीकर से श्रद्धालुओं को संदेश दिए जाएंगे।

इन मार्गों पर लगेंगे सीसीटीवी
-
एनएच से विद्यापीठ चौक (लगभग 6.5 किमी) -
रमणरेती चौकी से केसी घाट (लगभग 4.6 किमी) -
एक्सप्रेसवे चौकी से प्रेम मंदिर रोड क्रासिंग (लगभग 11.3 किमी) -
पागल बाबा से रंगजी मंदिर (लगभग चार किमी) -
अटल्ला चुंगी से विद्यापीठ चौक (लगभग 0.9 किमी) -
काली दह, बिहार घाट, चीर घाट, माली पाड़ा, हरिनीकुंज, गौतम पाड़ा, विद्यापीठ से मंदिर रोड, स्नेह बिहारी मंदिर, रामताल, वीआइपी पार्किंग, प्रेम मंदिर, एनआरआइ ग्रीन, श्री गरुड़ गोविंद मंदिर चौक मार्ग।
यह रहेगी संख्या
-
बुलेट कैमरा 159 -
मल्टी सेंसर कैमरा (360 डिग्री) 15 -
पीटीजेड कैमरा 28 -
आइपी स्पीकर 132 आदि होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।