Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mathura Crime News: महिला कैशियर को धक्का देकर बैंक की चाबियां व मोबाइल लूट ले गए बाइक सवार बदमाश, घटना से अफरातफरी

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 03:39 PM (IST)

    मथुरा के गोवर्धन में गुरुवार शाम को बाइक सवार बदमाशों ने जिला सहकारी बैंक की महिला कैशियर से बैग लूट लिया जिसमें बैंक की चाबियां और नकदी थी। महिला कैशियर घायल हो गई हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की तलाश जारी है।

    Hero Image
    मथुरा: अड़ींग के निजी अस्पताल में उपचार को भर्ती बैंककर्मी सुनीता। फोटो सौ. पुलिस द्वारा

    जागरण संवाददाता, मथुरा। गोवर्धन के एकता गोशाला के समीप गुरुवार शाम छह बजे बाइक सवार बदमाशों ने जिला सहकारी बैंक की महिला कैशियर को धक्का देकर बाइक से गिरा दिया और उनका बैग लूट लिया। बैग में बैंक की चाबियां, मोबाइल व 12 सौ रुपये नकद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़िता के शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े, लेकिन इससे पहले ही बदमाश तेज रफ्तार में फरार हो गए। घटना के बाद घायल बैंक कैशियर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

    एसपी ग्रामीण ने बदमाशों की तलाश में तीन टीमें लगाई हैं। पुलिस टीमें बदमाशों को चिन्हित करने में सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। बैंक मैनेजर ने गोवर्धन थाने में प्रार्थना-पत्र दिया है।

    यह है पूरा मामला

    मथुरा के श्रीजी गार्डन की रहने वाली सुनीता शर्मा गोवर्धन के जिला सहकारी बैंक में कैशियर पद पर कार्ररत हैं। गुरुवार शाम छह बजे वह बैंक बंद होने पर साथी बैंक कर्मी बालकिशन की बाइक पर बैठ कर मथुरा अपने घर जा रही थीं।

    तभी गोवर्धन-मथुरा रोड पर गांव अड़ींग स्थित एकता गोशाला के समीप पहुंची। तभी पीछे से आ रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके हाथ से बैग छीनकर धक्का मार दिया। इस दौरान वह अनियंत्रित होकर बाइक से गिर कर घायल हो गई।

    साथी बैंक कर्मी ने बाइक रोक यूपी डायल 112 पुलिस को सूचना दी। बैंक कर्मी से लूट की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई।

    पुलिस ने मुआयना कर घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। वृंदावन के रहने वाले बैंक मैनेजर दिलीप कुमार सिंह ने गोवर्धन थाने में प्रार्थना-पत्र दिया है।

    एसपी ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि वारदात के राजफाश के लिए तीन टीमें गठित की हैं। टीमें सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ बदमाशों को चिन्हित करने में लगी हुई हैं। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।