Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मथुरा में 50 हजार की रिश्वत लेते कानूनगो गिरफ्तार, वरासत दाखिला में रिपोर्ट लगाने को मांगे थे दो लाख रुपये

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Fri, 30 May 2025 09:17 PM (IST)

    मथुरा में एंटी करप्शन टीम ने सदर तहसील के कानूनगो नरेंद्र सिंह तरकर को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। कानूनगो ने वरासत दाखिला में रिपोर्ट लगाने के लिए दो लाख रुपये मांगे थे जिसमें से 50 हजार रुपये एडवांस लेते हुए उन्हें पकड़ा गया। शिकायतकर्ता कौंतेय सिंह और मुरारी लाल ने एंटी करप्शन टीम को घूस मांगने की शिकायत दी थी।

    Hero Image
    50 हजार रुपये की रिश्वत लेते कानूनगो गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, मथुरा। मथुरा में एंटी करप्शन टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को सदर तहसील के कानूनगो (राजस्व निरीक्षक) नरेंद्र सिंह तरकर को तहसील परिसर में 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। कानूनगो ने एक वरासत दाखिला को दायर वाद में अपनी रिपोर्ट लगाने को दो लाख रुपये मांगे थे। इसमें एडवांस 50 हजार रुपये लेते उन्हें पकड़ लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना हाईवे के असगरपुर सतोहा निवासी कौंतेय सिंह और उनके चाचा मुरारी लाल ने एंटी करप्शन टीम को शिकायत दी कि कि मुरारीलाल की भूमि का वरासत दाखिल करने के लिए उन्होंने सदर तहसील में एक वाद दायर किया था। इसमें रिपोर्ट लगाने के लिए कानूनगो नरेंद्र सिंह तरकर ने दो लाख रुपये मांगे थे। इसमें पचास हजार रुपये पहले और बाकी काम होने के बाद देने की बात तय हुई।

    मामला सही मिलने पर कानूनगो नरेंद्र सिंह तरकर को रंगे हाथ पकड़ने के लिए तानाबाना बुना गया। सौदे के बाद शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे कौंतेय सिंह व मुरारी 50 हजार रुपये लेकर कानूनगो के कार्यालय पहुंचे। तहसील में एंटी करप्शन की टीम पहले ही मौजूद थी। पचास हजार रुपये लेते हुए टीम ने उसे दबोच लिया। उसके कब्जे से पांच-पांच सौ के नोट मिले। टीम कानूनगो को पहले महावन व फिर राया थाना ले गई। राया में उसके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई।

    एसपी देहात सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि कानूनगो के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। कानूनगो को कोर्ट में पेश करने के लिए टीम अपने साथ आगरा ले गई है।