Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के नाम पर ठगी का पर्दाफाश: दो निकाह के बाद तीसरी करके युवती फरार, स्वजन ने पकड़ा

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 03:27 PM (IST)

    मथुरा में शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ। एक विवाहित महिला को अविवाहित बताकर शादी कराई गई जो बाद में फरार हो गई। परिजनों ने उसे पकड़कर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। दूसरी घटना में औरंगाबाद में एक रिक्शा चालक का अपहरण कर लिया गया जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।

    Hero Image
    Mathura News: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, मथुरा। दो बार निकाह कर चुकी महिला को अविवाहित हिंदू युवती बता कर शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के लोगों ने भांडीरवन के वट वृक्ष के नीचे शादी करा दी। दो निकाह के बाद तीसरी शादी करके फरार हुई महिला को स्वजन ने उसके साथियों के साथ पकड़ लिया। स्वजन ने तीनों के खिलाफ थाने में शिकायत की है। हालांकि पुलिस का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना मांट के गांव जावरा निवासी एक व्यक्ति के परिवार वालों ने बेटे की शादी कराने के लिए गांव की महिला से कहा। महिला और उसके पति ने अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर शादी के लिए ठगी करने वालों से संपर्क किया। 27 अगस्त को महिला ने पति के साथ व्यक्ति की एक महिला के साथ भांडीरवन में पेड़ के नीचे शादी कराई। भांडरीवन में शादी के बाद महिला ससुराल आ गई।

    एक सितम्बर को गायब हो चुकी थी दुल्हन

    एक सितंबर को अचानक दुल्हन गायब हो गई। स्वजन ने तलाश की तो वह जावरा नहर पटरी पर एक कालेज के पास दो साथियों के साथ मिली। महिला मुस्लिम थी। सूत्रों का कहना है कि स्वजन महिला को पुलिस के पास ले गए और जेवरात चुराने का आरोप लगाया।

    मांट थाना प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि मामला अभी संज्ञान में नहीं है।

    अपहरण कर जंगल में छोड़ा

    सदर थाना क्षेत्र के औरंगाबाद स्थित कृष्णाकुंज कालोनी में सोमवार रात रिक्शा चालक का अपहरण कर लिया गया। पत्नी का आरोप है कि पति के फोन से उसे बुलाया गया और कार सवार तीन लोगों ने मारपीट करके उसे जंगल में फेंक दिया। सुबह किसी तरह वह घर पहुंची। पुलिस ने महिला का चिकित्सीय परीक्षण कराकर रिक्शा चालक की तलाश में सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है।

    एक टाल पर रिक्शे से सामान ढोने का काम करते हैं

    औरंगाबाद की कृष्णाकुंज कालोनी में 40 वर्षीय सूखा उर्फ आनंद पत्नी संजू के साथ रहते है। सूखा उर्फ आनंद टाउनशिप पर एक टाल पर रिक्शे से सामान ढोने का काम करते है। सोमवार शाम उनको फोन कर मजदूरी के लिए बुलाया गया। वह घर से चले गए। देर रात तक भी घर नहीं लौटे। रात 12 बजे सूखा के फोन से पत्नी के फोन पर काल आई। बताया गया कि सूखा ने अधिक शराब पीली है। उसे गाड़ी से ला रहे हैं। पत्नी को गोकुल बैराज वाली रोड पर बुलाया गया।

    तीन युवक कार में बैठाकर ले गए

    महिला का आरोप है कि वह सड़क पर पहुंची तो एक कार खोखे के पास आकर रुकी। तीन युवकों ने उसे कार में बैठा लिया। कार में पति नहीं थे। कार सवारों ने उसे बाद गांव के जंगल में ले जाकर मारपीट की। मारपीट में उसके दांत भी टूट गए। बाद में मरा समझकर उसे जंगल में फेंक गए। सुबह उसे जब होश आया तो वह किसी तरह अपने घर आई। सुबह जानकारी होने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने महिला का चिकित्सीय परीक्षण कराकर रिक्शा चालक की तलाश में आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले, लेकिन कुछ सुराग नहीं लगा।

    सदर थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। जांच की जा रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner