Mathura News: पारिवारिक कलह से तंग युवक ने खुद को लगाई आग, लोगों ने बचाया, गंभीर झुलसा
मथुरा के जैंत गांव में पारिवारिक कलह से तंग आकर गुड्डू सिंह नामक एक युवक ने खुद को आग लगा ली। युवक के चीखने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे बचाने का प्रयास किया और आग बुझाई। गंभीर रूप से झुलसे गुड्डू को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, मथुरा। जैंत के गांव तोष में गुरुवार रात पारिवारिक विवाद से परेशान होकर एक युवक ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेलकर आग लगा ली। घटना से पूरे गांव में अफरातफरी मच गई।
युवक के चीखने पर आसपास के लोगों ने कंबल, दरी डालकर उसे बचाया। युवक के सिर, गर्दन, कंधे और पीठ का बड़ा हिस्सा बुरी तरह झुलस गया है। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी है।
जैंत के गांव तोष में गुरुवार रात साढ़े 10 बजे 30 वर्षीय गुड्डू सिंह जाटव का किसी बात को लेकर परिवार से कहासुनी शुरू हो गई। इसी दौरान गुड्डू ने आवेश में आकर आत्महत्या का प्रयास करते हुए खुद को आग के हवाले कर दिया।
चीख पुकार सुनकर मौके पर दौड़े ग्रामीणों ने किसी तरह आग बुझाई और गंभीर रूप से झुलसे युवक को जिला अस्पताल मथुरा पहुंचाया। गुड्डू के सिर, गर्दन, कंधे और पीठ का बड़ा हिस्सा बुरी तरह झुलस गया है।
अस्पताल में उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जैंत थाना प्रभारी उमेश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।