Mathura News: राजस्व-पुलिस टीम की मौजूदगी में झोपड़ी में लगी आग, ससुर-बहू झुलसे
मथुरा के खुशीपुरा गांव में गन्ना समिति की जमीन पर कब्जा हटाने गई टीम के सामने झोपड़ी में आग लग गई जिसमें ससुर और बहू बुरी तरह झुलस गए। परिजनों ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पर जलाने का आरोप लगाया और अस्पताल में हंगामा किया। डीएम ने लापरवाही के आरोप में लेखपाल और कानूनगो को निलंबित कर दिया है।

जागरण संवाददाता, मथुरा। जैंत क्षेत्र के गांव खुशीपुरा राल में गुरुवार दोपहर गन्ना खंडसारी समिति की भूमि पर कब्जा हटाने पहुंची राजस्व और पुलिस टीम की मौजूदगी में एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई। इसमें संदिग्ध रूप से ससुर और उनकी बहू झुलस गईं। स्वजन दोनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, यहां 90 प्रतिशत झुलसे बुजुर्ग को आगरा और फिर दिल्ली रेफर किया गया।
राजस्व टीम और पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए स्वजन ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पर पेट्रोल डालकर जलाने का आरोप लगाया। डीएम ने लापरवाही बरतने के आरोप में लेखपाल व कानूनगो को निलंबित कर दिया है। नायब तहसीलदार के निलंबन की संस्तुति की है। गांव में तनाव को देख पुलिसबल तैनात है।
जैंत के खुशीपुरा गांव में दो से तीन बिस्वा गन्ना खंडसारी समिति की भूमि है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चेतन मलिक के पिता महक सिंह व अन्य स्वजन समिति में सदस्य हैं। इस भूमि पर मेरठ के सत्यभान झोपड़ी बनाकर वर्ष 1995 से परिवार के साथ रह रहे हैं।
उन्होंने तीन झोपड़ियों में एक कच्चा और एक पक्का टिनशेड बना रखा है। भूमि पर लंबे समय से विवाद है। आरोप है कि न्यायालय में भी मुकदमा चल रहा। समिति के सदस्य ने गुरुवार को इस भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए राजस्व विभाग और पुलिस को जेसीबी के साथ बुलाया था। टीम अतिक्रमण हटाने दोपहर करीब दो बजे पहुंची। इस भूमि में बनी झोपड़ी में संदिग्ध हालत में आग लग गई।
झोपड़ी में मौजूद सत्यभान और उनकी बहू ललितेश गंभीर रूप से झुलस गईं। स्वजन दोनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और हंगामा किया। स्वजन का आरोप था कि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने अपने साथियों के साथ सत्यभान और बहू को जला दिया।
डीएम सीपी सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार जिला अस्पताल पहुंचे। डीएम ने बताया कि प्रथम दृष्टया पता चला है कि समिति की भूमि है। मैंने पहले भी कहा कि वर्षा के मौसम में किसी को न हटाया जाए। लापरवाही बरतने के आरोप में लेखपाल कपिल उपाध्याय, कानूनगो राजेंद्र राणा को निलंबित कर दिया गया है। नायब तहसीलदार अनमोल गर्ग पर भी निलंबन की संस्तुत की गई है।
जांच एडीएम वित्त डा.पंकज वर्मा को दी है। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि स्वजन जो भी प्रार्थना पत्र देंगे, रिपोर्ट दर्ज होगी। उधर, चेतन मलिक का कहना है कि 1960 में हमारे पूर्वजों ने सोसाइटी बनाई। मिनी शुगर मिल चलाई। भूमि सोसाइटी की खाली पड़ी थी। सत्यभान कई वर्षों से कब्जा जमाए थे। प्रशासन से पूर्व में सत्यभान ने सात दिन का समय मांगा। गुरुवार को टीम गई तो सत्यभान के बच्चों ने ही झोपड़ी में आग लगा दी। यह घटना सबके सामने की है। मैं तो मौके पर था ही नहीं।
बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वर्षा के दौरान किसी को उनके घर से न उजाड़ा जाए। इसके बाद भी तहसील स्तर यह कार्रवाई की गई। जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।
-सीपी सिंह, जिलाधिकारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।