कल्पतरु के मालिक राणा ने किया सरेंडर ?
जागरण संवाददाता, मथुरा: कल्पतरु ग्रुप ऑफ कंपनीज के मालिक जयकिशन राणा के दिल्ली के तीस ह
जागरण संवाददाता, मथुरा: कल्पतरु ग्रुप ऑफ कंपनीज के मालिक जयकिशन राणा के दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में हाजिर होने की रविवार को दिन भर चर्चा बनी रही, लेकिन फरह पुलिस उसके हाजिर होने की पुष्टि नहीं कर सकी।
तीस हजारी कोर्ट में सेबी बनाम कल्पतरु एग्रो इंडिया का मुकदमा विचाराधीन है। थाना फरह में उसके खिलाफ तीन दर्जन से अधिक मुकदमा दर्ज है। पुलिस को राणा की तलाश है। सेबी बनाम कल्पतरु एग्रो इंडिया लिमिटेड के एक मुकदमें की सुनवाई तीस हजारी कोर्ट में चल रही है। इसी मामले में कल्पतरु ग्रुप ऑफ कंपनीज के मालिक जयकिशन राणा, उनकी पत्नी मिथिलेश ¨सह के अलावा बीना ¨सह, अजय कुमार शर्मा, कविता गौतम, राजकुमार लूथरा, भानु प्रताप ¨सह (कल्पवट के मालिक), मीरा शर्मा, रमेश चंद्र शर्मा आरोपी है। जयकिशन राणा ने चिटफट फंड कंपनी और कल्पतरु बिल्डटेक कंपनी में निवेशकों से करोड़ों रुपये जमाए कराए। निवेशकों की जमा पूंजी को कंपनी के मालिक नहीं लौटा रहे हैं और भूमिगत हो गए हैं। सेबी बनाम कल्पतरु एग्रो इंडिया के मामले में चल रही सुनवाई के दौरान ही राणा के कोर्ट सरेंडर कर दिए जाने की खबर रविवार दोपहर को तेजी से फैली थी। इसकी जानकारी मिलने पर निवेशकों ने भी थाना फरह में संपर्क किया। रविवार को कोर्ट का अवकाश होने के कारण पुलिस राणा के हाजिर होने की पुष्टि नहीं सकी। थाना फरह प्रभारी आजाद पाल ¨सह ने बताया कि सोमवार को पुलिस को तीस हजारी कोर्ट भेज कर राणा के हाजिर होने की जानकारी कराई जाएगी। यह बताते चले कि राणा और उसके साथियों के खिलाफ थाना फरह में तीन दर्जन से अधिक मुकदमा दर्ज है। पुलिस ने राणा की गिरफ्तारी न होने पर उसकी संपत्ति की कुर्क किए जाने का नोटिस चस्पा कर दिया था। उस नोटिस का समय समाप्त हो गया। अब पुलिस कुर्की की कार्रवाई करने के लिए कोर्ट से आदेश प्राप्त करने की कार्रवाई कर रही है। -------------------------नीलामी की फैली खबर: राणा ने इंडियाबुल कंपनी से चंदनवन स्थित अपने आवासों पर करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये का ऋण लिया था। उसकी भी अदायगी उसने नहीं की। कंपनी ने उसके आवासों को सील कर नीलामी का नोटिस चस्पा कर दिया था। सोमवार को उसके नीलामी की अफवाह भी तेजी से फैली, लेकिन कंपनी की तरफ से इस मामले में कोई अधिकृत सूचना जारी नहीं की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।