खुश्की के कारण बढ़ जाती है खुजली की शिकायत
जागरण संवाददाता, मथुरा: सर्दी के मौसम में फंगल इंफेक्शन बढ़ने की आशंका अधिक बढ़ जाती है
जागरण संवाददाता, मथुरा: सर्दी के मौसम में फंगल इंफेक्शन बढ़ने की आशंका अधिक बढ़ जाती है। चर्म रोग को लेकर खुद डॉक्टर बनने से बचें। बिना चिकित्सकीय परामर्श के दवाओं का प्रयोग न करें। फंगल इंफेक्शन की शिकायत होने पर उपयोग आने वाले कपड़ों का साफ-सफाई के साथ दूर रखें ताकि परिवार के अन्य लोगों में इंफेक्शन न फैले। सर्दी में त्वचा खुश्क रहने से अक्सर खुजली की शिकायत बढ़ जाती, इसके लिए जरूरी है कि पानी खूब पीएं और नारियल तेल की मालिश करें। यह बात गुरुवार को जागरण कार्यालय में आयोजित हेलो डॉक्टर कार्यक्रम में जानीमानी चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. शैफाली ¨सघल ने फोन पर पाठकों के सवालों के जवाब में कहीं।
प्रश्न: मेरी उम्र 47 साल है। करीब तीन-चार साल से पेट, जांघ और शरीर के अन्य हिस्सों में लाल चिकत्ते फैल रहे हैं। गीला कपड़ा पहनने पर ज्यादा हो जाते हैं, उपचार बताएं। वेदराम शर्मा, राया।
उत्तर: यह रिक्रेंट क्रोनिक डिजीज है, जिस तरह की परेशानी है उसके लिए जरूरी है कि आप गीले कपड़े बिलकुल न पहनें। किसी कारणवश कपड़े गीले होने पर तुरंत बदल लें। इस मौसम में फंगल इंफेक्शन की आशंका अधिक होती है। खाने में फल, सलाद, अचार, पापड़, चटनी का प्रयोग न करें। सही इलाज के लिए जांच जरूरी है।
प्रश्न: मेरी उम्र 21 साल है। बाजार का ट्यूब लगाने पर चेहरे पर जलन की शिकायत बढ़ गई है। इस परेशानी से जूझते हुए करीब डेढ़ साल हो गया है। कई डॉक्टरों को दिखा चुकी हूं पर खास आराम नहीं मिला है। आप ही कोई राह दिखाएं।
पूजा, बाजना
उत्तर: आपको तुरंत स्किन स्पेशलिस्ट से जांच कराकर परामर्श लेना चाहिए। चेहरे की त्वचा सबसे सेंसटिव होती है। कभी-कभी कॉस्मेटिक क्रीम, लोशन के साइड इफेक्ट परेशानी बढ़ा देते हैं। सही इलाज के लिए जरूरी है कि आप एक बार आकर दिखाएं, जांच के बाद ही व्यवस्थित और सही इलाज संभव है।
प्रश्न: मेरी उम्र 23 साल है। सिर में फुंसियां और खुजली की शिकायत है और बाल झड़ रहे हैं। इस परेशानी को तीन-चार महीने हो गए। उचित परामर्श दें।
रामवीर ¨सह, कृष्णा नगर
उत्तर: फंगल इंफेक्शन का इलाज आसानी से हो जाता है, थोड़ा समय लगता है। इसके लिए कुछ जांचें करानी होंगी। इलाज के साथ सबसे जरूरी है कि आप अपने बालों की सफाई पर विशेष ध्यान दें। सिर में ज्यादा ऑय¨लग भी इस तरह की परेशानी का कारण बन जाता है। साथ में डायबिटीज की जांच भी कराएं, क्योंकि कुछ बीमारी के एसोसिएट कारण भी होते हैं।
प्रश्न: मेरी उम्र 43 साल है। डेढ़ माह से पूरे शरीर पर लाल-लाल दाने हैं। दवाओं से कोई खास लाभ नहीं मिला। अब आप कुछ परामर्श दें। गिरधर, छाता
उत्तर: आपको स्केबीज की शिकायत है। याद रखिए यह एक कांटेक्ट डिजीज है। परिवार के अन्य लोगों को भी यह अपनी चपेट ले सकती है। आप के लिए जरूरी है कि आप अपने कपड़े परिवार के अन्य लोगों से दूर रखें। आप एक बार अपनी जांच जरूर कराएं ताकि परेशानी का उचित कारण जाना जा सके और जांच के बाद सहीं उपचार हो सके।
प्रश्न: मेरे पति के हाथों में अचानक गलन हो जाती है। इस परेशानी का सामना हम लंबे समय से कर रहे हैं। तमाम इलाज के बाद भी कोई लाभ नहीं मिल रहा, क्या किया जाएं।
¨पकी, आनंदपुरी।
उत्तर: एग्जिमा जैसी बीमारी का एक बड़ा कारण त्वचा की नमी कम होना है, जिसके कारण यह शिकायत बढ़ जाती है। इसका लंबा इलाज चलेगा। जरुरत इस बात कि है कि डिटरजेंट, साबुन का प्रयोग ग्लब्स पहन कर करें। हाथों को साबुन से धोने से बचें। इसमें नारियल तेल का इस्तेमाल फायदेमंद रहेगा। बाकी तो विशेषज्ञ डॉक्टर को जाकर दिखाएं।
----------
जागरण के सवाल
प्रश्न: छोटे-मोटे चर्म रोग की शिकायत होने पर लोग मेडिकल स्टोर से ट्यूब और दवा ले आते हैं, यह कितना सही है।
उत्तर: सामान्यत: फंगल इंफेक्शन की शिकायत होने पर परेशान व्यक्ति क्रीम या ट्यूब खरीद कर उपचार शुरू कर देते हैं। इससे एकदम बचना चाहिए। बाजार में मिलने वाली स्टेरॉयड दवाओं से बचें। कई बार यह दवाएं इंफेक्शन को बढ़ा देती हैं। इसलिए किसी भी बीमारी में खुद डॉक्टर बनने से बचें।
प्रश्न: इस मौसम में खुश्की की शिकायत बढ़ जाती है, ऐसे में पानी की भूमिका क्या हो सकती है।
उत्तर: खुश्की के कारण सर्द मौसम में खुजली और एलर्जी की शिकायत सामान्य तौर पर बढ़ जाती है, उसके लिए जरूरी है कि व्यक्ति को तीन से चार लीटर पानी पीना चाहिए। डीटॉक्स की स्थित में पानी मददगार साबित होता है। नींबू पानी भी पी सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।