मथुरा हाईवे पर पुलिस की मुठभेड़: जहरखुरानी करने वाला लुटेरा शकील उर्फ भूरा गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
मथुरा-बरेली हाईवे पर रिफाइनरी पुलिस ने मुठभेड़ में 1शातिर लुटेरे शकील उर्फ भूरा को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ गौशाला अंडरपास के पास हुई जिसमें शकील के पैर में गोली लगी। पुलिस ने उसके कब्जे से लूटे हुए मोबाइल नकदी तमंचा कारतूस और नशीली गोलियां बरामद की हैं। घायल लुटेरे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

जागरण संवाददाता, मथुरा। हाईवे पर ट्रैकों में लिफ्ट लेकर जहरखुरानी करके लूट करने वाले लुटेरे शकील उर्फ भूरा को रिफाइनरी पुलिस ने मंगलवार रात करीब 11:15 बजे गौशाला अंडरपास के पास मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया है। उसके कब्जे से लूट के दो मोबाइल, 1020 रुपये नकद, तमंचा, कारतूस और नशीली गोलियां बरामद हुई है। घायल लुटेरे को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस को लंबे समय से दे रहा था चकमा
सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा ने बताया कि शकील उर्फ भूरा निवासी फतेहपुर बेरी साउथ दिल्ली मूल निवासी नगला किसी, थाना घिरोर, मैनपुरी लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था। उस पर थाना रिफाइनरी में जहरखुरानी व लूट का मुकदमा दर्ज है।
कंटेनर के ड्राइवर को लूटा था
इस गिरोह के अन्य शातिर बदमाश अरशद और शुरवीर नवकुमार निवासी चंदन होरा हरिगुर्जर का मकान, फतेहपुर बेरी, नई दिल्ली को 16 सितंबर को रिफाइनरी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। यह वही गिरोह है जिसने 15 सितंबर को पलवल के पेरीफेरल केएमपीएल पर फ्लिपकार्ट के माल से भरे कंटेनर को ड्राइवर को नशीली दवा खिलाकर लूट लिया था। उस मामले में भी पुलिस ने कैंटर सहित बदमाशों को दबोचा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।