Mathura Fraud Case: 400 करोड़ की ठगी का टारगेट, मंत्रीजी के नाम से मोबाइल में सेव किया था सरगना का नंबर
मथुरा में शिव गौरा गोसेवा ट्रस्ट के नाम पर 21 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है। पकड़े गए युवकों के फोन में मुख्य सरगना का नंबर मंत्रीजी अभिषेक चौधरी के नाम से सेव था। सरगना ने फर्जी सिम भोपाल भेजे थे। पुलिस ने आठ युवकों को पकड़ा है और मामले की जांच जारी है। सरगना का टारगेट 400 करोड़ की ठगी का था।

जागरण संवाददाता, मथुरा। शिव गौरा गोसेवा ट्रस्ट के नाम पर फर्जी खाता खुलवाकर 21 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में पकड़े गए युवकों के फोन में मुख्य सरगना का नंबर मंत्रीजी अभिषेक चौधरी के नाम से सेव था।
सरगना ने दो फर्जी सिम भोपाल में अपने साथियों को भी भिजवाए थे। अब तक राजफाश होने पर आठ युवकों के नाम सामने आ चुके हैं। पुलिस का मानना है कि विवेचना में कई और भी नाम भी सामने आएंगे। कई बड़े साइबर ठगों तक भी पुलिस पहुंच सकती है।
फर्जी खाता खुलवाकर 21 करोड़ रुपये की ठगी का मामला
पुलिस की पूछताछ में गौतम उपाध्याय व बलदेव सिंह ने बताया कि छह सितंबर को खाता होल्ड होने की जानकारी बैंक से मिली थी। तब मुख्य सरगना अभिषेक ने बैंक मैनेजर से फोन पर बात की थी। इसके बाद साथियों से कहा था कि शाम तक खाता चालू हो जाएगा। लेकिन, खाता चालू न होने पर घबराहट हुई। इसके बाद पुलिस के डर से गौतम ने एयरटेल में काम कर चुके गोविंद के साथ जाकर दोनों नंबरों के स्वैप निकलवा लिए। इसकी जानकारी मुख्य सरगना अभिषेक को हो गई।
आठ युवकों के नाम सामने आए, बड़ा नेटवर्क आएगा सामने
इसके बाद गिरोह में शामिल छाता के रहने वाले जगवीर व सैंडी ने धमकी दी कि हमारे कहे अनुसार सिम केटी के पास भोपाल पहुंचाओगे। नहीं तो जेल भी जा सकते हो, हम बचाएंगे भी नहीं। इस काम के पूर्व में पैसे भी दे चुके हैं।
करोड़ों रुपये मुख्य सरगना ने निकाले
पुलिस ने बताया मुख्य सरगना द्वारा दिए गए दो सिम उन्होंने भोपाल में केटी नामक व्यक्ति को दिए थे। केटी ने वाट्सएप से मोबाइल लोकेशन भेजी थी। केटी ने उनको बताया था कि गिरोह में अभिषेक, सैंडी, जगवीर बलदेव के साथ मथुरा के लोग व अन्य लोग भोपाल के शामिल हैं। पकड़े गए शातिरों ने बताया खाते में आए करोड़ों रुपये मुख्य सरगना द्वारा निकाले जा चुके हैं।
मोबाइल से एक-दूसरे को वह जानकारी साझा करते हैं। पुलिस ने बताया कि शातिरों के मोबाइल फोन में मुख्य सरगना का नंबर मंत्री जी अभिषेक चौधरी के नाम से सेव कर रखा है।
400 करोड़ रुपये का था टारगेट
मथुरा पुलिस की पूछताछ में शातिरों ने बताया कि सरगना का टारगेट 400 करोड़ रुपये की ठगी का था। लेकिन अधिक ट्रांजेक्शन होने के चलते मामला 21 करोड़ पर ही पकड़ में आ गया। सरगना पूर्व में भी इस तरह के काम कर चुका है, लेकिन दबाव के कारण वह कार्रवाई से बचता रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।