Mathura Flood: 45 मिनट तक गाड़ी की छत पर बैठे रहे दंपती, यमुना के तेज बहाव में बही कार
आगरा से अलीगढ़ जा रहे एक दंपती की कार यमुना नदी में बढ़ रहे जलस्तर के कारण पानी में फंस गई। बलदेव के पास नेरा गांव में पानी का तेज बहाव था जिससे कार बहने लगी। दंपती ने कार की छत पर चढ़कर अपनी जान बचाई और ग्रामीणों ने डंडे की मदद से उन्हें सुरक्षित निकाला। पुलिस को भी सूचना दी गई।

जागरण टीम, मथुरा। यमुना में बढ़ रहे जलस्तर और तेज बहाव से एक दंपती की जान पर बन आई। अलीगढ़ निवासी दंपती आगरा से वैगन आर कार से इगलास जा रहे थे। बलदेव थाना क्षेत्र के गांव नेरा के पास पानी का तेज बहाव था, पानी देख दंपती दहशत में आ गए।
कार मोड़ते समय तेज बहाव में बहने लगी। पानी में किसी स्थान पर टकराकर कार रुक गई। शीशा खोलकर दंपती कार की छत पर चढ़ गए। 45 मिनट तक जिंदगी बचाने को शोर मचाते रहे। आसपास के ग्रामीणों ने किसी तरह दंपती को सकुशल बचाया। देर रात ग्रामीणों ने कार बाहर निकाली।
आगरा से रोडवेज परिचालक पत्नी के साथ जा रहे थे अलीगढ़ के इगलास
इगलास क्षेत्र के गांव बेसमा निवासी भूपेंद्र सिकरवार परिवहन निगम में ईदगाह डिपो परिचालक हैं। परिवार के साथ आगरा रहते हैं और सोमवार शाम करीब पौने सात बजे वह पत्नी नेहा के साथ आगरा में कैलाश क्षेत्र से बलदेव होकर इगलास जा रहे थे। कैलाश के आगे बलदेव क्षेत्र के गांव नेरा के पास सड़क पर काफी पानी भरा था। कार पानी में फंस गई और कार के अंदर पानी भरने लगा। पानी के तेज बहाव में कार यमुना की ओर बहने लगी, यह देख दंपती दहशत में आ गए। कार किसी पानी में किसी चीज से टकराकर रुक गई।
वैगन आर कार पानी में फंसी, ग्रामीणों ने डंडे के सहारे निकाला
भूपेंद्र ने कार की अगली खिड़की का शीशा खोला और किसी तरह उसकी छत पर चढ़ गए, फिर पत्नी नेहा का हाथ पकड़कर ऊपर खींच लिया। नेहा ने बताया कि वह दोनों 45 मिनट तक पानी में फंसे रहे। कार की छत पर चढ़कर बचाव-बचाव का शोर मचाते रहे। शोर सुनकर आसपास के क्षेत्र से तीन युवक हाथों में डंडे लेकर पहुंचे। डंडे पकड़ाकर दोनों को ग्रामीणों ने बाहर निकाला।
इस बीच ग्रामीणों ने पुलिस को भी करीब पौने आठ बजे सूचना दी, जब तक पुलिस पहुंचती, तब तक ग्रामीणों ने दोनों को बाहर निकाल लिया, लेकिन कार फंसी रही। रात करीब 11 बजे ग्रामीणों ने कार भी बाहर निकाल ली।
थाना प्रभारी रंजना सचान ने बताया कि बलदेव की ओर से बैरियर लगा है इसलिए कोई वाहन नहीं आ सकता है। कैलाश की ओर से वाहन आया था। दोनों को ग्रामीणों ने निकाल लिया। स्वजन दोनों को ले गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।