झमाझम वर्षा संग गिरी बिजली, राधारानी मंदिर की रेलिंग में करंट से सेवायत सहित कई को लगा झटका
मथुरा में यमुना में बाढ़ और आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला। बरसाना में राधारानी मंदिर में बिजली गिरने से करंट फैल गया जिससे कई श्रद्धालु घायल हो गए। शेरगढ़ में एक सब्जी विक्रेता की बिजली गिरने से मौत हो गई जबकि सुरीर में एक बालिका समेत तीन लोग झुलस गए। भारी बारिश के कारण शहर में जलभराव से लोगों को परेशानी हुई।

जागरण टीम, मथुरा! यमुना में आई बाढ़ की विभीषिका और भारी वर्षा संग आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं से सनसनी फैल गई। बरसाना कस्बा में प्राइमरी स्कूल परिसर के पेड़ पर बिजली गिरने से राधारानी मंदिर की रेलिंग में करंट दौड़ गया। मंदिर सेवायत समेत एक दर्जन श्रद्धालुओं को झटका लगा। इससे मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के घरों में लगे बिजली उपकरण फुंक गए।
शेरगढ़ कस्बा में बिजली गिरने से एक सब्जी विक्रेता की जान चली गई। सुरीर क्षेत्र में भी बिजली गिरने से बालिका समेत तीन लोग झुलस गए। शहर व देहात क्षेत्र में हुई वर्षा से जगह-जगह जलभराव होने से आवागमन प्रभावित हो गया। इसके कारण लोगों की परेशानियां और बढ़ गईं।
वर्षा से शहरी व देहात क्षेत्र में जगह-जगह जलभराव, आवागमन प्रभावित
तीर्थस्थल बरसाना में शुक्रवार की दोपहर तीन बजे झमाझम वर्षा हुई। कुछ देर बाद वर्षा के दौरान आकाशीय गर्जना के साथ ही कस्बा के मुख्य बाजार स्थित प्राइमरी स्कूल परिसर में पेड़ पर बिजली गिर गई। तेज आवाज सुन कस्बा के लोग दहशत में आ गए।
सोलर प्लांट का करंट लोहे की रेलिंग में दौड़ा
बिजली गिरने के साथ ही 20 मीटर दूर बने राधारानी मंदिर के सोलर प्लांट का करंट राधारानी मंदिर की लोहे की रेलिंग में दौड़ गया। इससे मंदिर सेवायत समेत एक दर्जन श्रद्धालुओं को झटका लगा तो वे इधर-उधर जा गिरे। तत्काल सोलर प्लांट से राधारानी मंदिर जाने वाली बिजली को काट दिया गया। इसके कारण बड़ा हादसा होने से बच गया। बाद में श्रद्धालुओं को रस्सा के सहारे दर्शर कराया गया। वहीं बिजली गिरने से आसपास बने आधा दर्जन मकानों के इन्वर्टर व अन्य उपकरण खराब हो गए।
समय रहते बिजली काटकर सही किया गया
रिसीवर समिति के सदस्य सुशील गोस्वामी ने बताया आकाशीय बिजली के प्रभाव से सोलर प्लांट में अर्थिंग का करंट आ गया था। समय रहते कर्मचारी द्वारा बिजली काटकर उसे सही कर दिया गया। फिलहाल मंदिर परिसर में कोई दिक्कत नहीं है। वहीं शहरी क्षेत्र में वर्षा के कारण भूतेश्वर व नया बस स्टैंड, स्वामी घाट मार्ग, महोली मार्ग, पुष्पांजलि उपवन मार्ग आदि स्थानों पर जलभराव हो गया। इसके कारण लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा।
शेरगढ़ में सब्जी विक्रेता पर गिरी बिजली, मृत्यु
शेरगढ़। शेरगढ़ के मुहल्ला माली निवासी गणेशी लाल सब्जी बेचने का काम करते हैं। शुक्रवार की दोपहर वह समीप के गांव कराहरी में सब्जी बेचने गए थे। वर्षा के दौरान आसमान से उनके ऊपर बिजली गिर गई, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया, बिजली गिरने से गणेशी की मृत्यु हुई है। पोस्टमार्टम बाद कार्रवाई की जाएगी।
राजागढ़ी में गिरी बिजली, बालिका समेत तीन झुलसे, गाय की मृत्यु
सुरीर। थाना क्षेत्र के गांव राजागढ़ी में वर्षा के साथ गिरी बिजली से बालिका समेत तीन लोग झुलस गए। समीप में बंधी गाय की मृत्यु हो गई। वहीं घरों में लगे उपकरण खराब हो गए। शुक्रवार की दोपहर तीन बजे राजागढ़ी निवासी राजू की पुत्री राधा अपने घर में मोबाइल फोन चला रहीं थी। तभी आकाशीय गर्जना हुई।
स्वजन के अनुसार, तभी मोबाइल बिजली के संपर्क में आ गया। इससे बालिका का हाथ फोन से चिपक गया। शोर मचाने पर दादी इमरती उसे बचाने पहुंची तो वह भी झुलस गईं। इसी तरह बिजली गिरने से पड़ोसी राजू खान की बेटी उजमा भी झुलस गई। तीनों को निजी हास्पिटल में भर्ती कराया गया।
वहीं बिजली से पड़ोसी अर्जुन सिंह की गाय की मृत्यु हो गई। कई घरों में लगे इन्वर्टर व अन्य उपकरण खराब हो गए। वहीं भदनवारा मार्ग स्थित ममता ईंट भटठा के आफिस पर बिजली गिर गई। इससे भट्ठा संचालक भगवती प्रसाद व होशियार सिंह समेत कई लोग चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। भटठा संचालक ने बताया बिजली गिरने से आफिस में लगे बिजली उपकरण खराब होने के साथ वायरिंग फुंक गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।