Cyber Fradud Mathura: डीएम सीपी सिंह का वियतनाम के नंबर से बनाया फेक एकाउंट, वॉट्सएप पर परिचितों से मांगे पैसे
मथुरा के डीएम सीपी सिंह एक बार फिर साइबर ठगों के निशाने पर हैं। वियतनाम के एक नंबर से व्हाट्सएप पर उनका फर्जी अकाउंट बनाकर परिचितों से पैसे मांगे गए। इससे पहले भी लाओस के नंबर से ऐसा ही प्रयास किया गया था और फेसबुक पर भी फर्जी आईडी बनाई गई थी। डीएम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

जागरण संवाददाता, मथुरा। जिले के डीएम सीपी सिंह लगातार साइबर ठगों के निशाने पर हैं। साइबर शातिर कभी फेसबुक तो कभी वाट्सएप पर उनका फोटो व नाम प्रयोग कर फेक एकाउंट बना रहे हैं। मंगलवार को भी किसी ने वियतनाम के नंबर से वाट्सएप पर डीएम का फेक एकाउंट बना उनके परिचितों को संदेश भेज पैसों की मांग की।
फेक वॉट्सएप एकाउंट बनाया
वियतनाम के 84922565694 नंबर से डीएम सीपी सिंह की फोटो लगा फेक वाट्सएप एकाउंट बनाया गया। उस नंबर से उनके परिचितों व अधिकारियों पर मैसेज आने लगे। डीएम की तरफ से कहीं फंसे होने का हवाला दे संदेश में पैसों की मांग की गई तो लोगों ने का माथा ठनका और उन्होंने डीएम कार्यालय को अवगत कराया।
डीएम ने सभी से सतर्क रहने को कहा
डीएम ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। साथ ही उन्होंने परिचितों और अधिकारियों से अपील की है कि वे ऐसे किसी भी वॉट्सएप मैसेज या कॉल से सावधान रहें और पुलिस को सूचना दें। डीएम का फेक एकाउंट बनाने का मामला नया नहीं है। इससे पहले भी लाओस के एक नंबर से डीएम का फेक वाट्सएप एकाउंट बना जिला उद्यान अधिकारी से 50 हजार रुपये मांगे गए थे। इसके बाद फेसबुक पर भी डीएम की फोटो व नाम प्रयोग कर फेक आइडी बनाई गई थी।
होटल की गूगल माय बिजनेस प्रोफाइल हैककर ठगे 14 लाख
वृंदावन। अज्ञात साइबर ठग ने छटीकरा मार्ग स्थित एक होटल की गूगल माय बिजनेस प्रोफाइल हैक कर 14 लाख रुपये का चूना लगा दिया है। साइबर ठग ने होटल के मोबाइल नंबर के स्थान पर अपने नंबर बदल लिए और होटल के क्यूआर कोड तक पहुंच बना ली। इस संबंध में गूगल की संलिप्तता की आशंका जताते हुए होटल के महाप्रबंधक ने अज्ञात साइबर ठग और गूगल के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई है।
छटीकरा मार्ग स्थित होटल के महाप्रबंधक प्रशांत दुबे ने एफआइआर में बताया कि दस अगस्त को अज्ञात व्यक्ति ने होटल की गूगल माय बिजनेस प्रोफाइल हैक कर उसका वास्तविक मोबाइल नंबर बदल कर अपना नंबर डाल दिया। होटल द्वारा इसकी आन लाइन रिपोर्ट की गई। काफी प्रयास के बाद 15 अगस्त को प्रोफाइल को पुनः प्राप्त कर लिया।
गूगल सेंटर ने इस घटना की पुनरावृत्ति न होने का आश्वासन दिया। लेकिन, इसके बाद 31 अगस्त को अज्ञात ने फिर होटल की प्रोफाइल हैक कर उसका नंबर भी बदल दिया। इस संबंध में होटल के महाप्रबंधक ने गूगल से संपर्क कर नंबर बदलने को कहा, लेकिन गूगल ने नंबर नहीं बदला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।