मथुरा में युवाओं के लिए सौगात! कान्हा की नगरी में 1.99 करोड़ रुपये से बनेगी डिजिटल लाइब्रेरी
उत्तर प्रदेश के मथुरा में नगर निगम 1.99 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय पुस्तकालय को डिजिटल लाइब्रेरी में बदल रहा है। डैम्पियर नगर में बन रही इस दो मंजिला लाइब्रेरी में युवाओं के लिए लैपटॉप और बेहतर बैठक व्यवस्था होगी। यह स्मार्ट सिटी परियोजना का हिस्सा है जिसका उद्देश्य शहर के लोगों को आधुनिक शिक्षा सुविधाएँ प्रदान करना है।

जागरण संवाददाता, मथुरा । नगर निगम कान्हा की नगरी में शिक्षा की ओर भी काम कर रही है। वृंदावन के हजारीमल सोमाणी इंटर कालेज में स्मार्ट क्लास शुरू करने के बाद अब मथुरा जोन में बने राजकीय पुस्तकालय का जीर्णाेद्धार कराया जा रहा है। यहां डिजिटल लाइब्रेरी बनेगी। दो मंजिला भवन का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है। यहां लैपटाप लगेंगे एवं बैठने के लिए बेहतर स्थान होगा। यहां अध्ययन कर युवा अपना लक्ष्य भेद सकेंगे।
डैंपियर नगर में भगत सिंह पार्क के सामने राजकीय पुस्तकालय है। यह पुस्तकालय कई वर्ष पुराना है। शहर में यह एकमात्र राजकीय पुस्तकालय है। यहां तमाम लोग अखबार पढ़ने के साथ किताबी ज्ञान लेने के लिए आते हैं। स्मार्ट सिटी के तहत नगर निगम ने इसका जीर्णोद्धार कर डिजिटल लाइब्रेरी बनाने का प्रस्ताव शासन में बीते वर्ष भेजा था। इस कार्य पर 1.99 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
बीते महीने शासन ने इस प्रस्ताव को स्वीकृति देते हुए धनराशि भी आवंटित की है। जुबली पार्किंग के सामने से भवन निर्माण का कार्य शुरू करा दिया गया है। डिजिटल लाइब्रेरी का भवन दोमंजिला होगा। यहां आने वाले युवा एवं अन्य लोगों के बैठने के लिए समुचित स्थान होगा। ज्ञान अर्जित करने के लिए लैपटाप भी लगेंगे। इसके अलावा तमाम किताबें भी उपलब्ध होंगी। अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार ने बताया, डिजिटल लाइब्रेरी का काम तेजी से कराया जा रहा है। इस लाइब्रेरी से शहरी लोगों को लाभ मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।