Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मथुरा के देवराहा बाबा, ज‍िन्‍होंने 35 साल पहले ही कर दी थी राम मंदि‍र न‍िर्माण की भव‍िष्‍यवाणी; कही थी ये बड़ी बात

    Updated: Tue, 09 Jan 2024 05:19 PM (IST)

    Devraha Baba Ram Mandir वृंदावन में यमुना किनारे लकड़ी के मचान पर विराजमान होने वाले संत देवराहा बाबा ने फरवरी 1989 में प्रयागराज के कुंभ में राम मंदिर आंदोलन का समर्थन किया और ये घोषणा की थी कि राम मंदिर की मनोकामना पूर्ण होगी हिंदू-मुस्लिम सब मिलकर इसका निर्माण करेंगे। देवराहा बाबा ब्रह्मलीन हैं लेकिन उनकी बात सच हो रही है।

    Hero Image
    मथुरा: देबराहा बाबा। फोटो सौ- सोशल मीडिया

    जागरण संवाददाता, मथुरा। अयोध्या में दिव्य और भव्य मंदिर में रामलला विराजमान होने वाले हैं। 22 जनवरी को गर्भगृह में रामलाल प्रतिष्ठित होंगे। वर्षों की प्रतीक्षा के बाद ये दिन आने वाला है, लेकिन एक संत ने 35 वर्ष पहले ही ये भविष्यवाणी कर दी थी कि मंदिर का निर्माण अवश्य होगा और इसमें कोई संदेह नहीं है। ये संत थे देवराहा बाबा। वही संत, विहिप के पदाधिकारी राम मंदिर आंदोलन के लिए जिनके पास आदेश लेने आते थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वृंदावन में यमुना किनारे लकड़ी के मचान पर विराजमान होने वाले संत देवराहा बाबा ने फरवरी 1989 में प्रयागराज के कुंभ में राम मंदिर आंदोलन का समर्थन किया और ये घोषणा की थी कि राम मंदिर की मनोकामना पूर्ण होगी, हिंदू-मुस्लिम सब मिलकर इसका निर्माण करेंगे।

    देवराहा बाबा ब्रह्मलीन हैं, लेकिन उनकी बात सच हो रही है। कहा जाता है कि विहिप के पदाधिकारी राम मंदिर आंदोलन को लेकर बाबा से चर्चा करने और उनका आदेश लेने आते थे। नौ नवंबर 1989 को राम मंदिर के लिए विहिप ने जब शिलान्यास की तिथि घोषित की, तो ये भी बाबा के आदेश पर हुआ। इसे लेकर तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी, विदेश राज्यमंत्री नटवर सिंह, गृहमंत्री बूटा सिंह और मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी छह नवंबर 1989 को बाबा के पास पहुंचे। उस दौरान देवराहा बाबा से साक्षात्कार करने वाले वरिष्ठ पत्रकार व एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा में पत्रकारिता पढ़ाने वाले मनोज रघुवंशी बताते हैं कि तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी देवराहा बाबा के पास शिलान्यास के बाबत चर्चा करने आए थे। तब देवराहा बाबा ने कहा कि राम मंदिर बनेगा और निर्विघ्न बनेगा।

    बाद में एक वीडियो साक्षात्कार में भी बाबा ने कहा कि मंदिर बनेगा इसमें कोई संदेह नहीं है। मंदिर सबके सहयोग से बनेगा। उन्होंने ये भी कहा कि विहिप जो कार्य कर रहा है, वह हमारी आज्ञा से कर रहा है। राम मंदिर बनने में कोई विघ्न न करे। उन्होंने तब कहा कि मेरी सहमति से राम मंदिर आंदोलन चल रहा है। उन्होंने साक्षात्कार में ये भी कहा कि मंदिर बनने में सबका सहयोग है और राजीव गांधी अच्छी आत्मा है।

    यह भी पढ़ें: Ayodhya पहुंचे CM योगी, गर्भ गृह में की रामलला की आरती; प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियों का ले रहे हैं जायजा

    बड़े-बडे़ नेता थे बाबा के भक्त

    पूर्व राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी समेत कई बड़े राजनेता देवराहा बाबा के भक्त थे। देवरिया में जन्में संत देवराहा बाबा सिद्ध योगी थे। उनका देहावसान 19 जून 1990 में वृंदावन में हुआ था।

    यह भी पढ़ें: रामनगरी में टूटेगा सऊदी अरब का वर्ल्ड रिकॉर्ड, योगी सरकार बना रही दुनिया की सबसे बड़ी 'सोलर पावर्ड स्ट्रीट लाइट्स लाइन'