Mathura News : दतिया प्रधान को बाइक से गिराकर लाठी-डंडों से पीटा, चलाई गोलियां
मथुरा के दतिया गांव के प्रधान हेमंत बाबू पर जानलेवा हमला हुआ। बाइक से घर लौटते समय उन पर लाठी-डंडों से हमला किया गया और फायरिंग भी की गई। उन्होंने तीन नामजद समेत अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश जारी है।

-तीन नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ हाईवे थाने में कराया मुकदमा
जागरण संवाददाता, मथुरा । बाइक से घर लौट रहे दतिया प्रधान को जानलेवा हमला हुआ है। उनकी बाइक से जमीन पर गिराकर लाठी-डंडों से पीटा गया। इससे वह घायल हो गए हैं। उन्होंने हाईवे थाने में तीन नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
हाईवे थाना क्षेत्र में गुरुवार रात साढ़े नौ बजे ग्राम पंचायत दतिया के प्रधान हेमंत बाबू पर घात लगाए बैठे हमलावरों ने हमला बोल दिया। प्रधान का आरोप है कि भगवान सिंह, राहुल सिंह, राज बिहारी सिंह समेत कई लोग लाठी-डंडों व हथियारों से लैस होकर बैठे थे।
बाइक से गिराकर पीटा
पहले पीछे से बाइक पर वार कर उन्हें गिराया गया। इसके बाद जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गई। गोली उनको नहीं लगी। इससे वह बाल-बाल बच गए। इसके बाद बाइक नाली में गिर गई। हमलावरों ने उनकी लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। किसी तरह वह जान बचाकर पास के मकान की ओर भागे और शोर मचाया। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
सूचना पर 112 पुलिस भी पहुंची और घटनास्थल से खाली खोखा बरामद किया। प्रधान ने हाईवे थाने में तीन नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ प्रार्थना-पत्र दिया है। हाईवे थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज करके हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।