Mathura News: बच्चा चोर समझकर सरेआम पिटाई, कथित प्रेमिका के बेटे को लेकर आया था युवक
मथुरा में एक युवक को बच्चा चोर समझकर पीटा गया क्योंकि वह एक आठ साल के बच्चे को लेकर मंडी चौराहे पर उतरा था। पुलिस ने हस्तक्षेप करके युवक को बचाया और थाने ले गई। पूछताछ में पता चला कि युवक बच्चे की मां का परिचित है और वह उसे कहीं लेकर जाने की कोशिश नहीं कर रहा था। महिला की पुष्टि के बाद पुलिस ने युवक छोड़ दिया।

जागरण संवाददाता, मथुरा। कथित प्रेमिका के आठ वर्षीय बेटे को लेकर आए युवक को शनिवार सुबह 11 बजे मंडी चौराहे पर लोगों ने बच्चा चोर समझकर पकड़ लिया और हंगामा करके उसकी पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले आई। यहां बच्चे की मां को बुलाया गया।
मां ने कहा कि युवक उसका परिचित है। वह बच्चे को कहीं लेकर जाने का प्रयास नहीं कर रहा है। इसके बाद हाईवे पुलिस ने होडल पुलिस को सूचना देकर युवक को छोड़ दिया।
मां बोली, बच्चे को कहीं लेकर जाने का नहीं किया गया प्रयास
दिल्ली की ओर से आने वाली बस से शनिवार सुबह 11 बजे मंडी चौराहे पर एक युवक उतरा। उसकी गोद में आठ वर्षीय बच्चा रो रहा था। आसपास के लोगों ने जब बच्चे को रोता और उस युवक को उसे जबरन शांत कराते देखा तो बच्चा चोरी के शक में उसको घेर लिया और उसकी पिटाई कर दी। हंगामे की सूचना लगते ही हाईवे पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चे व युवक थाने ले आई। यहां युवक ने अपना नाम पवन निवासी आगरा बताते कहा कि हरियाणा के होडल की रहने वाली उसकी परिचित महिला का यह बेटा है।
हाईवे पुलिस ने हरियाणा की होडल पुलिस को दी सूचना
होडल निवासी विधवा महिला और उसके बच्चे के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई थी। इसी बात की जानकारी उसे हुई तो वह बच्चे को होडल से लेकर मथुरा पहुंच गया। पुलिस ने महिला को बुलाया और पूछताछ की तो मामला सही पाया गया। महिला ने बताया कि युवक उसका परिचित है और वह बच्चे को कहीं लेकर जाने की कोशिश नहीं कर रहा था।
हाईवे थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी होडल पुलिस को भी दी गई है। फिलहाल महिला की ओर से कोई प्रार्थना-पत्र नहीं मिलने पर युवक को छोड़ दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।