Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैग में बंद कर मरने के लिए नवजात को छोड़ा, मोक्षधाम के पास थैले में मिला बच्चा

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 08:12 PM (IST)

    मथुरा में एक नवजात शिशु को मोक्षधाम के पीछे एक बैग में मरने के लिए फेंक दिया गया। टिंकू कुमार नामक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद बच्चे को बचाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि किसने और क्यों बच्चे को इस तरह फेंका। शिशु की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।

    Hero Image
    मोक्षधाम के पास संदिग्ध हालत में पड़े बैग में मिला जीवित नवजात। जागरण

    जागरण संवाददाता, मथुरा। जिस मासूम के जन्म पर हर कोई जश्न मनाता है, उसे किसी ने निर्दयी होकर हरे रंग के बैग में डालकर मोक्षधाम के पीछे मरने के लिए फेंक दिया। किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। उस नवजात की सांसें चलती रहीं और समय रहते बचा लिया गया। पुलिस ने नवजात को महिला अस्पताल के पीकू वार्ड में भर्ती कराया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोविंद नगर थाना क्षेत्र के कन्हैया कुंज कालोनी के रहने वाले टिंकू कुमार ने शुक्रवार दोपहर एक बजे यूपी डायल 112 पुलिस को सूचना दी कि मोक्षधाम के समीप एक हरे रंग का बैग संदिग्ध हालत में पड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैग को खोला तो उसमें नवजात को देख होश उड़ गए।

    चल रही थीं नवजात की सांसें

    नवजात की सांसें चल रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई। हर किसी की जुबान पर बस यही सवाल था कि आखिर एक मां कैसे अपने जिगर के टुकड़े को इस तरह मौत के मुंह में धकेल सकती है। पुलिस ने चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचना देकर नवजात को जिला महिला अस्पताल के पीकू वार्ड में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि नवजात दो से चार घंटे पहले ही जन्मा था।

    चिकित्सकों ने बताया कि बच्चे की हालत फिलहाल स्थिर है। उसे पूरी देखभाल में रखा गया है। गोविंद नगर थाना प्रभारी राजकमल सिंह ने बताया कि नवजात को किसने फेंका और क्यों फेंका, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।