Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mathura Accident: जयपुर जा रही मिनी बस इको कार से टकराकर पलटी, 17 यात्री घायल, मची अफरातफरी

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 11:00 AM (IST)

    मथुरा में मंगलवार सुबह एक मिनी बस श्रद्धालुओं को लेकर जयपुर जाते समय इको से टकराकर पलट गई जिससे 17 श्रद्धालु घायल हो गए। यह हादसा सौंख रोड पर महमदपुर चौराहा के पास हुआ जहाँ बस को बचाने के प्रयास में इको से टक्कर हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

    Hero Image
    बस को बचाने में मिनी बस इको से टकरा कर पलटी, 17 घायल।

    जागरण संवाददाता, मथुरा। श्रद्धालुओं को लेकर जयपुर जा रही मिनी बस मंगलवार सुबह आठ बजे बस को बचाने में सामने से आ रही इको से टकरा कर पलट गई। हादसे में जयपुर और मथुरा के 17 श्रद्धालु घायल हो गए हैं। हादसे के बाद अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रज तीर्थ यात्रा करने के बाद श्रद्धालुओं को लेकर मिनी बस वापस जयपुर जा रही थी। मंगलवार सुबह आठ बजे सौंख रोड पर महमदपुर चौराहा के समीप बस से टक्कर बचाने के लिए मिनी बस की सामने से आ रही इको को टक्कर मारकर पलट गई। हादसे के बाद श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गई।

    आसपास के लोग मौके पर दौड़े। लोगों ने पुलिस को सूचना देकर मिनी बस में फंसे श्रद्धालुओं को निकलने का कार्य शुरू किया। पुलिस पहुंच गई और एंबुलेंस की मदद से 17 घायलों को सीएचसी भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है। जयपुर के बीपी शर्मा ने बताया कि उनके साथ 15 श्रद्धालु आए हैं।

    इनमें प्रियांशु शर्मा, मनन, पार्थ, यश, नीतू, वेद प्रकाश, किरन, डिम्पल, रिद्धिका, तन्वी, हर्षिता, गौरी, सोनल आदि घायल हुए हैं। वहीं इको सवार मथुरा कठूमर के पूजा जैन, प्रदीप जैन, ऋषभ जैन, सौम्या घायल हुईं हैं। मथुरा के घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।