Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mathura: भूमि विवाद में दिनदहाड़े बाजार में भाई की गोली मारकर हत्या, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

    Updated: Tue, 03 Jun 2025 04:48 PM (IST)

    मथुरा के फरह में भूमि विवाद के चलते भाई ने भाई को गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ओमवीर जिनका प्रेम सिंह से जमीन को लेकर पुराना विवाद था ...और पढ़ें

    Hero Image
    भूमि विवाद में दिनदहाड़े बाजार में भाई की गोली मारकर हत्या।

    जागरण संवाददाता, मथुरा। फरह थाने के रैपुराजाट चौकी क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर बाजार में भाई ने भाई की गोली मार हत्या कर दी। दिनदहाड़े बाजार में हुई घटना से सनसनी फैल गई। हत्या के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरह थाने के रैपुराजाट चौकी क्षेत्र के रहने वाले ओमवीर का उनके ही भाई प्रेम सिंह से भूमि को लेकर वर्षों से विवाद चला आ रहा है। करीब सात वर्ष पूर्व ओमवीर ने अपनी भाभी गीता की हत्या कर दी थी। पत्नी की मृत्यु के बाद प्रेम सिंह गांव के मकान को बेचकर बाहर चले गए थे।

    मंगलवार दोपहर तीन बजे ओमवीर सामान खरीदने के लिए बाजार गए थे। इसी दौरान उनके भाई प्रेम सिंह ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। गोली लगते ही ओमवीर लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए।

    खून से लथपथ उनको सड़क पर पड़ा देखा लोगों में अफरा तफरी मच गई। हत्या के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर ओमवीर सिंह को लेकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। वारदात की सूचना पर एसपी सिटी राजीव कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और आरोपित की धरपकड़ के लिए नाकाबंदी शुरू कर दी। साथ ही पुलिस बल ने आरोपित की तलाश में दबिश देनी शुरू कर दी।