Mathura News: भीख मांग कर काटी पूरी जिंदगी, मौत के बाद झोली में मिले 91 हजार रुपये; पहचान की तलाश
मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक भिखारी का शव मिला जिसकी झोली से 91 हजार रुपये बरामद हुए। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। उसके सामान में वृंदावन के पंजाब नेशनल बैंक की एक धन निकासी पर्ची भी मिली है जिसके आधार पर उसकी पहचान करने की कोशिश जारी है।
जागरण संवाददाता, मथुरा। जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या आठ पर मृत मिले भिखारी की झोली से 91 हजार रुपये बरामद हुए। जीआरपी ने उसके शव को आवश्यक कार्रवाई के बाद मोर्चरी में रखवा दिया है। अभी मृतक की पहचान नहीं हुई है।
सोमवार को जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर करीब 65 वर्षीय भिखारी का शव मिला। शव मिलने की सूचना के बाद जीआरपी थाने के उप निरीक्षक शिवपाल सिंह मौके पर पहुंचे और मृतक के समाान की तलाशी ली, तो सभी चौंक गए।
मृतक के सामान से मिली एक पुरानी थैली से नोटों के बंडल और सिक्के मिले, जिन्हें जीआरपी के सिपाहियों ने गिना तो 91,070 रुपये थे। जंक्शन के प्लेटफार्म पर काम करने वाले लोगों ने बताया कि मृतक कई दिन पहले यात्रियों से भीख मांगा करता था।
जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या आठ पर मिला भिखारी का शव
जीआरपी थाने के उप निरीक्षक शिवपाल सिंह ने बताया कि मृतक के झोले से 91,070 रुपये के अलावा वृंदावन की पंजाब नेशनल बैंक की एक धन निकासी पर्ची भी मिली है। पर्ची में सिर्फ खाता संख्या और नाम हरिदास देवनाथ लिखा था। एक बिना सिम का फोन भी मिला।
जीआरपी थाने के उप निरीक्षक शिवपाल सिंह ने बताया, कि निकासी पर्ची के आधार पर वृंदावन की पंजाब नेशनल बैंक से मृतक के घर के बारे में पता किया। खाते पर पानीघाट दुर्गानगर का पता निकला। सिपाहियों ने पानीघाट पहुंचकर मृतक का फोटो दिखा कर पहचान के प्रयास किए, लेकिन कोई भी उसकी पहचान नहीं कर सका।
उप निरीक्षक ने बताया कि शव को आवश्यक कार्रवाई के बाद मोर्चरी में रखवा दिया है। शव की पहचान होने के बाद बरामद रुपये और अन्य सामान परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।