Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के 211 शिक्षकों पर गिरी गाज, इस गलती की वजह से कट गई सैलरी

    Updated: Sat, 11 Oct 2025 08:11 PM (IST)

    मथुरा के परिषदीय विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान 211 शिक्षक और कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए हैं, जिसके कारण उनका एक दिन का वेतन काटा जाएगा। यह कार्रवाई तीन महीने के निरीक्षणों के बाद की गई है, जिसमें 24 विद्यालय बंद मिले थे। सभी अनुपस्थित लोगों से स्पष्टीकरण माँगा गया है। खंड शिक्षाधिकारी ने बताया कि अनुपस्थित शिक्षकों पर शिकंजा कसा जा रहा है।

    Hero Image

    प्रतीकात्मक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, मथुरा। निरीक्षण में अनुपस्थित मिले परिषदीय विद्यालयों के 211 शिक्षक, कर्मचारियों का का एक दिन का वेतन काटा जाएगा। 24 विद्यालयों का ताला बंद मिला था। यह कार्रवाई तीन माह के निरीक्षणों की है। सभी से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षकों और कर्मचारियों की उपस्थिति की सूचना हर माह प्रेरणा एप के माध्यम से दी जाती है। तीन माह की सूची जारी हुई है। 211 शिक्षक, कर्मचारी अनुपस्थित मिले हैं। यह सूची 21 जुलाई से 20 सितंबर तक की है।खंड शिक्षाधिकारी कैलाश चंद्र शुक्ला ने बताया कि निरीक्षण में 211 शिक्षक, कर्मचारी अनुपस्थित सामने आए हैं। इनका एक दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की जाएगी। अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर शिकंजा कसा जा रहा है।