पुलिस टीम पर जानलेवा हमले के 20 दोषियों को कोर्ट ने सुनाई एक-एक साल की सजा
मथुरा में 2011 में पुलिस पर हमला करने के मामले में न्यायालय ने 20 लोगों को दोषी पाया है। प्रत्येक दोषी को एक वर्ष की कैद और दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यह फैसला एडीजे सप्तम विद्या भूषण पाण्डेय की अदालत ने सुनाया। घटना 13 अप्रैल 2011 को शेरगढ़ थाना क्षेत्र में हुई थी जब पुलिस एक संघर्ष की सूचना पर पहुंची थी।

जागरण संवाददाता, मथुरा। संघर्ष की सूचना पर पहुंची पुलिस पर हमला बोलने की घटना में दोषी पाए गए 20 लोगों को न्यायालय ने एक-एक वर्ष का कारावास व जुर्माना लगाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।