मथुरा में 150 दिव्यांगजनों को मिलेगा सहायक उपकरण, शासन ने दी मंजूरी; आपका नाम है लिस्ट में?
मथुरा जिले में दिव्यांगजनों को इस साल 150 सहायक उपकरण मिलेंगे। दिव्यांगजन कल्याण विभाग के आवेदनों पर शासन ने मुहर लगा दी है। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में समिति आपूर्तिकर्ता का चयन करेगी जिसके बाद उपकरण बांटे जाएंगे। इस बार मांग के अनुसार धनराशि मिलेगी जिससे पहले जैसी समस्या नहीं होगी जब उपकरण बेकार हो जाते थे। जल्द ही वितरण शुरू होगा।

जागरण संवाददाता, मथुरा। जिले के दिव्यांगजनों को इस वर्ष 150 सहायक उपकरण मिलेंगे। दिव्यांगजन कल्याण विभाग को मिले आवेदनों के सापेक्ष शासन को मांग भेजी गई, जिसे स्वीकृत कर लिया गया है। अब इनके लिए आपूर्तिकर्ता फर्म का चयन मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना की अध्यक्षता वाली जिलास्तरीय समिति करेगी। इसके बाद सहायक उपकरणों का वितरण होगा।
पहली बार इस वित्तीय वर्ष में मांग के अनुरूप सहायक उपकरणों के लिए शासन की ओर से धनराशि दी जाएगी। पहले शासन जिले में कोटे के अनुसार सहायक उपकरणों की स्वीकृति देता था, लेकिन उसमें कुछ व्यावहारिक समस्याएं थीं।
कभी उपकरण कम पड़ जाते थे, तो कभी लाभार्थी के इंतजार में उपकरण पड़े रहते थे। पिछले वित्तीय वर्ष में 43 ट्राइसाइकिल इसी कारण से मथुरा ब्लाक परिसर में पड़े-पड़े कबाड़ हो गई थीं। इसका मुद्दा उठने पर आनन-फानन उन्हें वितरित कराया गया।
इसी कारण अब पहले से ही दिव्यांगजन कल्याण विभाग की ओर से 25 ट्राइसाइकल, 25 व्हील चेयर, 20 कान की मशीन, पांच ब्रेल किट, 10 वाकिंग स्टिक और मंदबुद्धि बच्चों के लिए 65 एमआर किट की मांग शासन को भेजी गई। इसे स्वीकृत कर लिया गया है।
इसके लिए जिलास्तरीय समिति के समक्ष आपूर्तिकर्ता संस्था का चयन होगा, जिसके बाद उपकरणों की खेप मिलेगी। उपकरण वितरण के लिए दिव्यांगजनों से आवेदन लिए जाएंगे, जिसमें उनका दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी शामिल होगा। सहायक उपकरण वितरण के बाद फर्म का भुगतान किया जाएगा। इससे पिछले वित्तीय वर्ष 130 सहायक उपकरणों का वितरण हुआ था।
दिव्यांगजनों की ओर से जितने आवेदन आए थे, उन सभी के सापेक्ष मांग भेजी गई थी। शासन से इसकी स्वीकृति मिल चुकी है। जल्द ही उपकरण खरीद के बाद वितरण होगा।
- मनीष मीना, सीडीओ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।