Fire In Mathura: तीन मंजिला शोरूम में लगी भीषण आग, तीन घंटे तक जूझे दमकलकर्मी, दहशत में रहे आसपास के दुकानदार
Fire In Mathura शार्ट सर्किट से लगी आग लाखों रुपये का कपड़ा। जूते-चप्पल जलकर राख। दहशत में आसपास के लोग। लपटों के बीच दुकान बचाने के लिए दुआ करते रहे। शोरूम के अंदर चाय बनाने के लिए रखे सिलेंडर ने भी आग पकड़ ली। भीड़ को पुलिस ने दूर कराया।

मथुरा, जागरण टीम। मथुरा के धौलीप्याऊ में तीन मंजिला महेश गारमेंट शोरूम में मंगलवार रात करीब नौ बजे आग लग गई। लाखों रुपये के कपड़े और जूते-चप्पल जलकर राख हो गए। मुख्य मार्ग पर यातायात ठप हो गया। भूतेश्वर फायर स्टेशन के पांच फायर टेंडर आग बुझाने में लगाए गए। रिफाइनरी के फायर टेंडर बुलाने पड़े। आग का कारण विद्युत शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। ऊपर की मंजिल में आग बुझाने में दिक्कत आई, तो नगर निगम की क्रेन बुलाई गई। रात साढ़े 12 बजे जाकर आग पर काबू पाया गया।
तीन मंजिला कपड़े का शोरूम
धौलीप्याऊ के तिवारीजी का बाड़ा निवासी महेश अग्रवाल का महेश गारमेंट के नाम से तीन मंजिला शोरूम है। एक तरफ रेडीमेड कपड़े और दूसरी ओर जूता-चप्पल का शोरूम है। सभी का रास्ता एक ही है। रात नौ बजे कपड़े की दुकान में आग लग गई। फैली आग जूते-चप्पल के शोरूम तक पहुंच गई। लपटों को देख आसपास के दुकानदारों ने दुकानों के शटर गिरा दिए। शहर कोतवाली, थाना गोविंद, थाना सदर बाजार और हाईवे थाने का फोर्स भी पहुंच गया।
ये भी पढ़ें...
वाहनों को रोका गया
धौलीप्याऊ की तरफ आने वाले वाहनों को नरहौली चौराहा और मयूर विहार कालोनी पर रोक दिया। चंदन वन होते हुए वाहनों को निकाला गया। भूतेश्वर से पांच फायर टेंडर पहुंच गए, पर आग बेकाबू होती चली गई। इसके बाद एसएसपी शैलेश पांडेय ने रिफाइनरी से फायर टेंडर भेजने के निर्देश दिए। भूतेश्वर फायर स्टेशन और रिफाइनरी के फायर टेंडर आग बुझाने में लगे रहे। महेश अग्रवाल के पड़ोसी राहुल सक्सेना ने बताया, लाखों रुपये का सामान शोरूम में था। सब जल गया। एसपी सिटी एमपी सिंह और सीओ सिटी अभिषेक तिवारी भी पहुंच गए।
दहशत में आ गए आसपास के लोग
दहशत में आ गए लोग शोरूम में आग लगते ही आसपास के लोग भी दहशत में आ गए थे। लोग भी घरों से बाहर निकल आए थे। बाजार बंद हो गया। आग के बेकाबू होने पर आसपास की दुकानों से सामान निकालने को भी पुलिस ने कहा, लेकिन दुकानदार सामान निकालने में असहाय थे। ऐसी लपटों के बीच पास की दुकानों से सामान जल्द निकालना संभव नहीं था।
नहीं मिला पानी
आग बुझाने के लिए फायर टेंडर को भरने के लिए आसपास पानी नहीं मिल सका। फायर टेंडर को भूतेश्वर स्थित नगर निगम के नलकूप पर आना पड़ रहा था। करीब तीन किलोमीटर की दूरी तय करके फायर टेंडर दौड़ते रहे। वहीं दूसरी तरफ समाजसेवी प्रमोद कसेरे ने भी अपने टैंकर भी पानी से भरकर भेज दिए। इससे फायर टेंडर को काफी सहूलियत मिली।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।