Mathura News: घरेलू कलह में पति ने पत्नी को मारी गोली, फिर खुद को भी किया घायल
मथुरा के टैंटीगांव में घरेलू कलह के चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को गोली मार दी और फिर खुद को भी तमंचे से घायल कर लिया। सौदान सिंह और उसकी पत्नी राजकुमारी के बीच काफी दिनों से मनमुटाव चल रहा था। विवाद बढ़ने पर सौदान ने पत्नी के पेट में गोली मार दी और बाद में खुद को भी गोली मार ली।

जागरण संवाददाता, मथुरा। टैंटीगांव कस्बे में गुरुवार दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई, जब घरेलू कलह से परेशान एक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी को गोली मार दी। फिर खुद को भी तमंचे से घायल कर लिया।
सुरीर के टैंटीगांव कस्बे में सौदान सिंह का पिछले कई दिनों से अपनी पत्नी राजकुमारी के साथ मनमुटाव चल रहा था। गुरुवार को विवाद इतना बढ़ गया कि सौदान ने गुस्से में आकर तमंचे से पत्नी के पेट में गोली मार दी।
गोली की आवाज सुनकर उनका बेटा मौसम मौके पर पहुंचा और घायल मां को आनन-फानन में अस्पताल लेकर भागा। इसी बीच सौदान सिंह ने तमंचे से अपनी कनपटी पर गोली चला दी। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें इलाज के लिए रेफर किया गया है।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।