Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मथुरा में MA की छात्रा का अपहरण कर मांगी 30 लाख की फिरौती, वेब सीरीज देखकर बनाया प्लान, महिला समेत 3 गिरफ्तार

    Updated: Sat, 20 Dec 2025 07:37 AM (IST)

    मथुरा में एक छात्रा का अपहरण कर 30 लाख की फिरौती मांगी गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जाल बिछाया और मुठभेड़ में महिला समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार कि ...और पढ़ें

    Hero Image

    पुलिस गिरफ्त में आरोपित।

    जागरण संवाददाता, मथुरा। मथुरा के एक कॉलेज से पेपर देकर घर जा रही एमए की एक छात्रा का टेंपो सवार महिला समेत तीन बदमाशों ने अपहरण कर लिया। कुछ देर बाद बदमाशों ने स्वजन को फोन करके 30 लाख रुपये की फिरौती मांग ली। छात्रा के अपहरण की सूचना पर स्वजन के होश उड़ गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने एसएसपी को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने जाल फैलाया। पिता बनकर एक पुलिस अधिकारी डमी रुपये लेकर बदमाशों के पास पहुंचा। पीछे से घेराबंदी करके टीम ने मुठभेड़ में महिला समेत तीनों बदमाशों को दबोच लिया। पैर में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए हैं। वेब सीरिज देखकर बदमाशों ने अपहरण की योजना बनाई थी।

    पकड़े गए दोनों बदमाशों के पैर में लगी गोली, घायल

    राल गांव के रहने वाले राजकुमार गुप्ता की बेटी पायल गुरुवार दोपहर शहर के भैंस बहोरा ब्रज नगर क्षेत्र स्थित केआर गर्ल्स डिग्री कालेज में एमए प्रथम वर्ष का पेपर देने आई थीं। परीक्षा समाप्त होने के बाद वह घर लौट रही थी। गोकुल रेस्टोरेंट स्थित माहेश्वरी हास्पिटल के पास फ्लाईओवर के नजदीक वह टेंपो का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान टेंपो से आए बदमाशों ने छात्रा का अपहरण कर लिया। स्वजन की चिंता उस वक्त दहशत में बदल गई, जब अपहृत छात्रा के मोबाइल नंबर से पिता के फोन पर 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई। आरोपितों ने रकम न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इससे पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

    पिता बनकर पुलिस अधिकारी डमी रुपये लेकर पहुंचा

    स्वजन ने घटना की सूचना एसएसपी श्लोक कुमार दी। इसके बाद एसएसपी ने एसओजी और जैंत थाने की पुलिस को बालिका को सकुशल बरामद करने का टास्क दिया। पुलिस ने अपहरण मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही फोन पर पुलिस के एक अधिकारी ने पिता बनकर बात की और बदमाशों को जाल में फंसा लिया। पुलिस ने बदमाशों को शुक्रवार शाम पांच बजे जैंत के गांव धोरेरा स्थित जंगल में बुला लिया। जहां बैग में ढाई लाख असली और साढ़े 27 लाख डमी रुपये लेकर पुलिस अधिकारी पहुंचा।

    पुलिस ने इन्हें किया गिरफ्तार

    पीछे से एसओजी प्रभारी राकेश कुमार यादव ने टीम के साथ घेराबंदी शुरू कर दी। पुलिस अधिकारी रुपये देकर छात्रा का सकुशल लेकर वापस आ गया। इसके बाद पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ में हो गई। पुलिस ने मूलरूप से आगरा के थाना जगनेर के नगला नंगु वर्तमान पता वृंदावन थाने के रुकमणि विहार पारस प्राइड फ्लैट निवासी बदमाश सौरभ, मूल रूप से बिहार के सीतामणि थाना पुरसोनी बेनीपुर निवासी मंजीत और अलीगढ़ इग्लास निवासी पूजा को गिरफ्तार कर लिया।

    पैर में लगी बदमाशों के गोली

    पैर में गोली लगने से सौरभ और मंजीत घायल हो गए। इनके कब्जे से फिरौती के ढाई लाख रुपये, टेंपो, दो तमंचा, चार कारतूस बरामद किए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि पूछताछ में आरोपितों ने बताया है कि वेब सीरीज देखकर इन्होंने अपहरण की योजना बनाई थी। इनके आपराधिक इतिहास खंगाले जा रहे हैं।