Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रीलबाज गोरक्षकों के समर्थकों को मथुरा में वकीलों ने पीटा, न्यायालय परिसर से खदेड़ा

    By Jitendra Kumar Gupta Edited By: Prateek Gupta
    Updated: Tue, 25 Nov 2025 06:40 PM (IST)

    मथुरा में रीलबाज गोरक्षकों के समर्थकों को वकीलों ने न्यायालय परिसर में पीटा और खदेड़ दिया। वकीलों ने गोरक्षकों पर कानून अपने हाथ में लेने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया है।

    Hero Image

    सनातन एकता पदयात्रा के बाद सुर्खियों में आया कथित गोरक्षक दक्ष चौधरी।

    जागरण संवाददाता, मथुरा। सुनरख शराब के तीन ठेकों को एक घंटे बंद कराकर हंगामा करने व मुकदमा दर्ज होने के बाद दारोगा को वर्दी उतरवाने की धमकी देने वाले रीलबाज गोरक्षकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यायालय परिसर में डेढ़ दर्जन पहुंचे रीलबाजों के समर्थकों की वकीलों से कहासुनी हो गई। इससे नाराज वकीलों ने समर्थकों को पीट दिया और न्यायालय परिसर से भगा दिया। इसके बाद दिल्ली, नोएडा और हापुड़ के गिरफ्तार गोरक्षक जेल भेज दिए गए।

    17 नवंबर की रात आठ बजे कथित गोरक्षक एकत्रित होकर सुनरख मार्ग स्थित तीन शराब की दुकानों पर पहुंचे और हंगामा व गाली-गलौच करते हुए दुकानों के शटर गिराकर जमीन पर बैठ गए।

    सेल्समैन जितेंद्र कुमार ने वृंदावन थाने में दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि दो गाड़ी में सवार होकर दक्ष चौधरी, अभिषेक ठाकुर, शिब्बो, कपिल, अक्कू पंडित व 10 से 15 अज्ञात ठेके पर आए।

    आरोपितों ने ग्राहकों को गाली-गलौच करके जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। हंगामे के कारण तीनों दुकानें एक घंटे बंद रहीं। इससे 50 हजार की राजस्व की हानि हुई।

    Daksha

    न्यायालय परिसर में पुलिस हिरासत में आरोपी दक्ष चौधरी और उसके साथी।

    पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जैंत थाना क्षेत्र के सुनरख निवासी शिब्बो और कपिल को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद दक्ष चौधरी ने एसएसआइ अभय शर्मा को फोन पर वर्दी उतरवाने की धमकी दे दी। इसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुआ था।

    पुलिस ने सोमवार रात फरार चल रहे रीलबाज गोरक्षक पूर्व दिल्ली के थाना उस्मानपुर के शास्त्री पार्क निवासी दक्ष उर्फ दीपक चौधरी को गिरफ्तार कर लिया।

    उसके साथ गामड़ी चौथापुस्ता व मूल रायबरेली के थाना शिवगढ़ के गांव कुंभी निवासी अभिषेक सिंह, पश्चिमी दिल्ली के थाना मोहनगढ़ के द्वारिका मोड़ नीलगिरी अपार्टमेंट निवासी अमित कुमार, हापुड़ के थाना धौलाना के गांव सिवाया निवासी युधिष्ठिर सिंह और नोएडा के थाना जारचा के गांव दादोपुर खटाना निवासी दुर्योधन उर्फ विशाल सिसौदिया भी पकड़े गए।

    रीलबाजों के पकड़े जाने के बाद समर्थकों ने थाने में हंगामा किया था, लेकिन पुलिस ने उनको खदेड़ा था। पुलिस ने पांचों आरोपितों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया। इस दौरान डेढ़ दर्जन समर्थक न्यायालय परिसर में पहुंच गए और हंगामा करने लगे।

    इसका वकीलों के एक गुट ने विरोध जताया दिया। इससे दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। इससे न्यायालय परिसर में भी अफरा-तफरी मच गई। इससे नाराज वकीलों ने रीलबाज गोरक्षक के समर्थकों को पीट दिया और उनको न्यायालय परिसर से भगा दिया।

    सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया कि रीलबाज गोरक्षकों को न्यायालय से जेल भेज दिया गया है।

    रीलबाज दक्ष पर दर्ज हैं पांच मुकदमे

    रीलबाज गोरक्षक दक्ष चौधरी पर विभिन्न थानों में पांच मुकदमे दर्ज हैं। पहला मुकदमा वर्ष 2024 में कमिश्नरेट गाजियाबाद के थाना टीलामोड में दर्ज हुआ था।

    इस वर्ष चार मुकदमे हुए। इनमें  नई दिल्ली के थाना तुगलक में दो, नोर्थ ईस्ट दिल्ली के थाना सीलमपुर और मथुरा के थाना वृंदावन में एक-एक मुकदमा दर्ज हुआ है।