Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lathmar Holi 2025: बड़े काम का है लठामार होली में QR कोड, किन रास्तों से है जाना और कहां है पार्किंग? बताएगा सबकुछ

    Lathramr Holi 2025 QR Code बरसाना की लठामार होली में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस प्रशासन ने एक क्यूआर कोड जारी किया है। इसे स्कैन करने पर मंदिर जाने वाले मार्ग पार्किंग स्थल जूता घर खोया पाया केंद्र आदि की जानकारी मिलेगी। आपातकालीन के लिए पुलिस के मोबाइल नंबर भी इसमें उपलब्ध हैं। इस व्यवस्था से श्रद्धालुओं को परेशान नहीं होना पड़ेगा।

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 03 Mar 2025 01:29 PM (IST)
    Hero Image
    Holi 2025: लठामार होली की व्यवस्था के लिए पुलिस और प्रशासन ने क्यूआर कोड जारी किया है।

    संसू, जागरण, बरसाना। Holi 2025: लठामार होली की व्यवस्था को लेकर पुलिस-प्रशासन ने एक क्यूआर कोड जारी किया है। इसे स्कैन करने पर श्रद्धालुओं को मंदिर जाने वाले मार्ग, परिक्रमा मार्ग, पार्किंग स्थल, जूता घर, खोया पाया केंद्र आदि की जानकारी हो सकेगी। वहीं आपातकालीन के लिए पुलिस प्रशासन के मोबाइल नंबर भी इसमें उपलब्ध कराए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया क्यूआर कोड के माध्यम से श्रद्धालुओं को पूरे मेला क्षेत्र की जानकारी मिलेगी। ये क्यूआर कोड जगह-जगह चस्पा कराए जाएंगे। इस व्यवस्था से श्रद्धालुओं को परेशान नहीं होना पड़ेगा। पुलिस-प्रशासन ने संपूर्ण बरसाना क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया है।

    प्रशासन ने बरसाना में एकल मार्ग की व्यवस्था की है। यात्रियों से जूते-चप्पल अपने वाहनों में या नगर पंचायत द्वारा बनाए गए जूताघरों में उतार कर आने की अपील की है।

    बरसाना पुलिस द्वारा जारी क्यूआर कोड जिससे मिलेगी होली की पूरी जानकारी। फोटो सौ. पुलिस विभाग

    क्यूआर कोड से ये मिलेंगी जानकारी

    • दिल्ली, कोसीकलां की ओर से आने वाले यात्री अपने वाहन नंदगांव रोड पर बनी पार्किंग में खड़ा कर राणा की प्याऊ, रंगीली महल, श्रीजी गेट, कटारा पार्क, सुदामा चौक से बड़ी सीढ़ी होकर मंदिर में प्रवेश करें।
    • दिल्ली छाता की ओर से आने वाले श्रद्धालु वाहनों को छाता रोड पर बनी पार्किंग में खड़ा कर राणा की प्याऊ, रंगीली महल, श्रीजी गेट, कटारा पार्क, सुदामा चौक से बड़ी सीढ़ी होकर होकर मंदिर में प्रवेश करेंगे।
    • मथुरा-गोवर्धन मार्ग की ओर से आने वाले वाहन गोवर्धन रोड पर पार्किंग में खड़ा कर एकल मार्ग बस स्टैंड, श्रीजी गेट, कटारा पार्क, सुदामा चौक से बड़ी सीढ़ी होकर मंदिर में प्रवेश करेंगें।
    • राजस्थान सुनहरा की ओर से आने वाले वाहन ऊंचागांव कामा रोड पर पार्किंग में खड़े कर एकल मार्ग से श्रीजी गेट, कटारा पार्क, सुदामा चौक से बड़ी सीढ़ी होकर मंदिर में प्रवेश करेंगे।
    • यात्रीगण दर्शन करने के बाद मंदिर निकास द्वार से होते हुए जयपुर मंदिर से उतरकर जाटव मुहल्ला थाना बरसाना होते हुए चिकसौली तिराहा होकर गोवर्धन रोड थाना मोड़ से वापस निर्धारित पार्किंग में जाएंगे।
    • यदि कोई श्रद्धालु स्वजन से बिछड़ जाते है या उनका कोई सामान छूट जाता है तो इसके लिए प्रशासन द्वारा बनाए गए खोया-पाया केंद्र श्रीजी गेट पर जाकर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
    • श्रद्धालुजन परिक्रमा के लिए प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट बड़ी परिक्रमा मार्ग के लिए चिकसौली तिराहा, दोहिनी कुंड, मानपुर, रास मंडप, गौशाला तिराहे से होते हुए राधाबाग, लाड़ो गेट होते हुए श्रीजी गेट, कटारा पार्क, सुदामा चौक से बड़ी सीढी होकर मंदिर में प्रवेश करेंगे।

    प्रशासन ने की अपील

    प्रशासन ने अपील की है, कि कोई भी श्रद्धालु होली खेलते समय नकली गुलाल, धूल व हानिकारक रंगों का प्रयोग न करें। सभी श्रद्धालुओं से विनम्र अनुरोध है कि अत्यधिक वृद्ध, छोटे बच्चों, शारीरिक रूप से अक्षम, गंभीर बीमारी से पीड़ित व गर्भवती महिलाओं को भीड़ में लाने से परहेज करें।

    ये भी पढ़ेंः Saint Premanand: होली के आनंद में डूबे दिखे संत प्रेमानंद महाराज, पिचकारी से की आश्रम के साधकों पर रंगों की बारिश

    प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे वाहनों को निर्धारित पार्किंग में वाहनों को पार्क कर ही मंदिर आएं।

    ये भी पढ़ेंः UP Weather Update: यूपी में गर्मी की दस्तक या गुलाबी ठंडक! कैसा रहेगा आज मौसम का हाल, देखिए आईएमडी की रिपोर्ट