Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेरस पर बाजार में धन वर्षा, खूब बिके चांदी के गणेश-लक्ष्मी

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 03 Nov 2021 06:56 AM (IST)

    जिले भर में हुई 100 करोड़ की बिक्री देर रात तक गुलजार रहे शहर के बाजार

    Hero Image
    तेरस पर बाजार में धन वर्षा, खूब बिके चांदी के गणेश-लक्ष्मी

    संस, मथुरा : सुख-समृद्धि व वैभव के पर्व धनतेरस पर मंगलवार को सुबह से ही बाजारों में जमकर धनवर्षा हुई। आटो मोबाइल्स, बर्तन, आभूषण की खूब बिक्री हुई। आफर, स्कीम और डिस्काउंट का लोगों ने जमकर लाभ लिया। जिले में विभिन्न क्षेत्रों में करीब 100 करोड़ की बिक्री हुई। चांदी के गणेश-लक्ष्मी की भी खूब बिक्री हुई। देर रात तक ग्राहकों की भीड़ बाजारों में नजर आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच दिवसीय दीपोत्सव पर्व का शुभारंभ मंगलवार से हो गया। मान्यता के अनुसार, धनतेरस को कीमती धातुओं से लेकर बर्तनों तक की खरीदारी के लिए सबसे शुभ दिन माना जाता है। इसी को ध्यान में रखकर धनतेरस पर लोगों ने परंपरानुसार खरीदारी की। शहर के होली गेट, छत्ता बाजार, आर्य समाज रोड, घीया मंडी, चौक बाजार, महोली रोड, कृष्णा नगर आदि क्षेत्र में सुबह होते ही खरीदारी को ग्राहकों की भीड़ उमड़ी। लोगों ने दीपावली पूजने के लिए चांदी के सिक्के, चांदी के लक्ष्मी-गणेश भी खूब खरीदे। विभिन्न डिजाइन व आकार में बने ये सिक्के ग्राहकों को आकर्षित कर रहे थे। सोने-चांदी के आभूषणों ने भी ग्राहकों को खूब आकर्षित किया। वहीं इलेक्ट्रोनिक्स शोरूम पर मोबाइल, टीवी, वाशिग मशीन, फ्रिज आदि खरीदने के लिए भारी भीड़ जुटी रही। बर्तन की दुकानों पर डिनर सेट, चम्मच सेट, थाली, कलश आदि की डिमांड देखी गई। कार-बाइक शोरूम पर भी अपने वाहनों की डिलीवरी लेने के लिए ग्राहक सुबह से पहुंच गए थे। लोगों ने नई वस्तुओं को घर लाकर पूजा-अर्चना की। जानकारों के अनुसार आटोमाबाइल्स क्षेत्र में ही अकेले 50 करोड़ की बिक्री हुई। सोने-चांदी के आभूषण करीब 40 करोड़ रुपये के बिके। बर्तन बाजार में दो करोड़ रुपये व मोबाइलों दुकानों में 50 लाख रुपये व इलेक्ट्रानिक सामान की ढाई करोड़ रुपये की बिक्री होने का अनुमान विशेषज्ञों ने लगाया है। चौपहिया वाहनों का प्रवेश रहा वर्जित

    -त्योहार पर भीड़ को देख पुलिस ने शहर में चौपहिया वाहन का प्रवेश पूरी तरह वर्जित कर दिया था। बावजूद इसके ग्राहकों की भीड़ के कारण कई बार जाम के हालात बनते दिखाई दिए। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया। शहर के होली गेट, छत्ता बाजार, चौक बाजार व घीया मंडी इलाके में दे रात तक यही हालात रहे। वर्जन--

    धनतेरस पर जिले में लोगों ने सोने-चांदी के आभूषण, चांदी के सिक्के-लक्ष्मी गणेश, हटरी आदि की खूब खरीदारी की। जिले भर में करीब 50 करोड़ का कारोबार सराफा मार्केट में हुआ है। अभी दीपावली में दो दिन बाकी है, आगे और अच्छा व्यवसाय होने की उम्मीद है।

    कंचनलाल सर्राफ, अध्यक्ष सराफा कमेटी मथुरा लोगों ने धनतेरस के लिए जिले के विभिन्न शोरूम पर पूर्व में ही बाइकों की बुकिग करा दी थी। मंगलवार को अधिकांश पूर्व में बुक कराई गई बाइकों की ही डिलीवरी हुई है। संपूर्ण जिले में विभिन्न कंपनियों की अलग-अलग माडल की करीब 1400 बाइकें बिकी हैं।

    विजय चतुर्वेदी, संचालक, ब्रज हीरो