पार्किंग में खड़ी कार में बंद लेब्राडोर की मौत, गाजियाबाद से बांकेबिहारी मंदिर दर्शन को आए थे श्रद्धालु
वृंदावन में एक श्रद्धालु दंपती अपने लेब्राडोर नस्ल के कुत्ते को कार में बंद कर बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने चले गए। गर्मी और डिहाइड्रेशन के कारण कुत्ते की मृत्यु हो गई। पार्किंग संचालक ने कुत्ते को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कुत्ते को बचाने के प्रयास को दिखाया गया है।

संवाद सहयोगी, जागरण, वृंदावन। जिला संयुक्त चिकित्सालय के सामने पार्किंग में कार खड़ी कर एक श्रद्धालु दंपति उसमें पालतू कुत्ते को बंद कर ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर दर्शन करने के लिए चला गया। पार्किंग में खड़ी रही पार्किंग संचालक ने चाबी वाले से कार का लॉक खुलवाया और पशु चिकित्सालय लेकर पहुंचे।
अस्पताल पहुंचते ही उसकी सांसें थम गई। कार मालिक तीन घंटे के बाद पार्किंग पहुंचा और मृत पालतू कुत्ते को देख रोने लगा और लोगों की मदद से उसे दफन कर दिया। इस घटना की वीडियो तेजी से इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रही है।
गाजियाबाद से आए थे श्रद्धालु
गाजियाबाद से वृंदावन आए एक श्रद्धालु दंपती दो दिन पहले अपने साथ लेब्राडोर नस्ल का कुत्ता साथ लाए। उन्होंने जिला संयुक्त चिकित्सालय के सामने पार्किंग में कार का खड़ा किया और उसमें लेब्रा नस्ल के कुत्ते को भी बंद कर गए। इस दौरान पार्किंग संचालक ने दंपती से कुत्ते को उनके पास बाहर छोड़ जाने के लिए भी कहा, लेकिन वह नहीं माने और कार में बंद कर ठाकुर बांकेबिहारी के दर्शन करने के लिए चले गए। पार्किंग संचालक ने कुछ समय के बाद कार के शीशे से कुत्ते को देखा तो वह चालक सीट के नीचे जीभ निकाले जीवन और मौत से जूझ रहा था।
शीशा खाेलने का किया था प्रयास
इस पर पार्किंग संचालक ने पहले कार का शीशा खोलने का प्रयास किया। उसके बाद चाबी वाले को कार का दरवाजा खोलने के लिए बुलाया। करीब सात मिनट की मशक्कत के बाद कार को गेट खोल और कुत्ते को बाहर निकालकर पशु चिकित्सालय ले गए। पार्किंग संचालक ने जैसे ही लेब्रा डॉग को उपचार के लिए स्ट्रेचर पर रखा तभी उसकी सांसें थम गईं। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
तीन घंटे के बाद कार मालिक पार्किंग में पहुंचा
पार्किंग संचालक कुत्ते को लेकर पार्किंग पहुंचे। कार खड़ी करने के करीब तीन घंटे के बाद कार मालिक पार्किंग पर पहुंचा। जैसे ही उसने अपने कुत्ते को देखा वह रोने लगा और उसे पार्किंग के समीप ही लोगों की मदद से दफन कर दिया। पार्किंग में संचालक द्वारा कार में बंद कुत्ते के बचाने के प्रयास की सात मिनट की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रही है।
पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर राकेश तिवारी ने बताया कि कार में बंद लेब्रा डॉग की अस्पताल आते ही उसकी मृत्यु हो गई। उसकी मौत का कारण गर्मी व डिहाइड्रेशन हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।