Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भव्यता के साथ कीर्ति मंदिर का 11 को होगा लोकार्पण

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 05 Feb 2019 11:21 PM (IST)

    राधारानी की मां के नाम पर एकमात्र मंदिर रंगीली महल में ...और पढ़ें

    Hero Image
    भव्यता के साथ कीर्ति मंदिर का 11 को होगा लोकार्पण

    बरसाना(मथुरा), संसू। ब्रज की ठकुरानी राधिका रानी के तो कई मंदिर मिल जाएंगे, लेकिन उनको जन्म देने वाली मां कीरत का देश में पहला मंदिर बरसाना में बनाया गया है। कृपालु महाराज के रंगीली महल परिसर में बने इस भव्य मंदिर का 11 फरवरी को लोकार्पण किया जाएगा। इसके साथ ही यह मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरसाना के रंगीली महल में कृपालु महाराज ने वर्ष 2005 में राधारानी की मां का मंदिर बनाने का संकल्प लेकर इसकी आधारशिला रखी। इसके बाद से मंदिर का निर्माण लगातार चला। उत्तर भारत की मशहूर नागर शैली में बने इस मंदिर में दो फ्लोर और शिखर हैं। गर्भगृह में राधारानी की उनकी मां के साथ मूर्ति है। इसके अलावा राधा-कृष्ण, राम-सीता और अष्टसखियों की मूर्तियां भी हैं। मंदिर वृंदावन के प्रसिद्ध प्रेम मंदिर सरीखा है। रात में रंगीन रोशनी में इसकी आभा देखते बनेगी।

    नवनिर्मित राधारानी की मां कीरत के कीर्ति मंदिर का लोकार्पण 11 फरवरी को विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ होगा। सात फरवरी को मंदिर से जुड़े 5100 सत्संगी सिर पर कलश रखकर भक्ति की धुनों के साथ प्रेम सरोवर का जल लाकर मंदिर पर जल वर्षा करेंगे। भक्त मंडल कीर्ति मंदिर के लोकार्पण के लिए राधारानी को आमंत्रित करने श्रीजी महल पहुंचेंगे। आठ और नौ फरवरी को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना होगी। 10 फरवरी को राधारानी को गोद में लिए मां कीरत की प्राण प्रतिष्ठा होगी। 11 जनवरी को मंदिर के कपाट सभी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। इस अवसर पर बरसाना के समीपवर्ती रहने वाले करीब 15 हजार ग्रामीणों को उपहार प्रदान किए जाएंगे।