Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mathura News: मुठभेड़ में दबोचा 25 हजार का इनामी अंतरराज्यीय लुटेरा, पैर में गोली लगने से हुआ घायल

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 04:55 PM (IST)

    यमुना एक्सप्रेसवे पर पुलिस मुठभेड़ में एक अंतरराज्यीय लुटेरा गिरफ्तार हुआ। पैर में गोली लगने से घायल लुटेरे को अस्पताल में भर्ती कराया गया। भरतपुर पुलिस ने लूट और हत्या के प्रयास के मामले में वांछित इस लुटेरे पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी की बाइक और हथियार बरामद किए हैं।

    Hero Image
    मथुरा: सुरीर पुलिस द्वारा पकड़ा गया अंतरराज्यीय लुटेरा बंटू उर्फ बलराम। फोटो सौ- पुलिस विभाग

    संवाद सूत्र, सुरीर। पुलिस ने गुरुवार रात यमुना एक्सप्रेसवे के तेहरा अंडरपास पुल के समीप मुठभेड़ में एक अंतरराज्यीय लुटेरे को गिरफ्तार किया है। बाएं पैर में पुलिस की गोली लगने से लुटेरा घायल हो गया है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भरतपुर पुलिस ने लूट और हत्या के प्रयास के एक मुकदमे में वांछित इस लुटेरे पर 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीओ मांट आशीष शर्मा ने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे के तेहरा अंडरपास पुल के समीप सर्विस रोड पर गुरुवार रात सुरीर पुलिस की एक अंतरराज्यीय लुटेरे बंटू उर्फ बलराम निवासी बासी खुर्द थाना सेवर जिला भरतपुर से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बाएं पैर में पुलिस की गोली लगने से लुटेरा घायल हो गया है। उसे पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके कब्जे से चोरी की बाइक और एक तमंचा मय कारतूस के बरामद हुआ है।

    सुरीर थाना प्रभारी अभय कुमार शर्मा ने बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार अंतरराज्यीय लुटेरे के खिलाफ भरतपुर और जयपुर के विभिन्न थानों में लूट और फायरिंग समेत एक दर्जन से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज हैं। भरतपुर के थाना नदबई में दर्ज लूट और हत्या के प्रयास के एक मुकदमे में वह काफी दिनों से वांछित चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर भरतपुर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।

    यह भी पढ़ें- Agra News: सिलाई मशीन का लालच देकर किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज