UP Police Encounter: कच्छा बनियान गिरोह के 4 बदमाशों का एनकाउंटर, 50 हजार का इनामी भी शामिल
मथुरा में जैत पुलिस और सर्विलांस टीम ने मुठभेड़ में अंतरराज्यीय कच्छा बनियान गिरोह के चार बदमाशों को पकड़ा है। मुठभेड़ में तीन बदमाश गोली लगने से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से तमंचे कारतूस चोरी के उपकरण आभूषण और नकदी बरामद की है। गिरोह मुख्य मार्गों से सटे गांवों में कच्छा-बनियान पहनकर चोरी की वारदात को अंजाम देता था

जागरण संवाददाता, मथुरा। जैत पुलिस, सर्विलांस टीम और रिवार्डेड टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय कच्छा बनियान गिरोह के चार बदमाशों को मुठभेड़ में पकड़ा है। इनमें तीन के पैर में गोली लगने से घायल हो गए है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। इनके कब्जे से चार तमंचे, सात कारतूस, कार, चोरी करने के उपकरण व चोरी के आभूषण व नकदी बरामद हुई है।
सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर रात पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान आझई अंडरपास के पास बदमाशों से मुठभेड़ हुई। इसमें कच्छा बनियान गिरोह गिरोह का सरगना व झांसी से 50 हजार का इनामी ग्वालियर के लक्ष्मण का रहने वाला मनोज उर्फ सरपंच, भिंड के गांव आलोरी निवासी भूरे सिंह उर्फ भूरा उर्फ वीरेंद्र उर्फ लपटा, मुरैना के रान्सू निवासी राजेश पैर में गोली लगने से घायल हो गए हैं।
जबकि यूपी के जालौन जिले के मडौरा निवासी आकाश सिंह सेंगर को गिरफ्तार किया गया है। सीओ ने बताया कि अंतरराज्यीय कच्छा बनियान गिरोह विभिन्न राज्यों के मुख्य मार्गों से सटे गांवों में वारदात करता था।
इसके बदमाश कच्छा-बनियान पहनकर, कार को गांव से 2-3 किमी दूर खड़ी कर पैदल घरों में घुसते थे। ताले और दरवाजों के कुंदे कटर से तोड़कर अलमारी खाली कर देते थे। यदि कोई जाग जाता तो हत्या करने से भी नहीं हिचकते। इनके कब्जे से चार तमंचे, सात कारतूस, कार, चोरी करने के उपकरण व चोरी के आभूषण व नकदी बरामद हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।