Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    फलों पर महंगाई की मार, महंगा हुआ केला-सेब-अनार

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 06 Oct 2021 06:59 AM (IST)

    नवरात्र पर्व नजदीक आते ही फलों के दामों में हुई बढोतरी व्रत व चढ़ावे में होता है अधिक प्रयोग

    Hero Image
    फलों पर महंगाई की मार, महंगा हुआ केला-सेब-अनार

    संवाद सहयोगी, मथुरा: नवरात्र पर्व प्रारंभ होने वाला है, ऐसे में अब फलों के दामों में उछाल देखने को मिल रहा है। आमतौर पर व्रत में उपयोग होने वाले केला-सेब व अनार के थोक मूल्यों में वृद्धि होने से इनके फुटकर दाम भी बढ़ गए हैं। नवरात्र से पूर्व अचानक फलों के दामों में हुई वृद्धि से लोग परेशान हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृषि उत्पादन मंडी समिति में थोक में 16-17 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिलने वाला केला अब 20 रुपये किलो तक बेचा जा रहा है। रेहड़ी व ढकेल वाले फुटकर में इसे 30-35 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेच रहे हैं। सेब आम दिनों में थोक में 60 से 70 रुपये प्रति किलो तक बिका है, लेकिन अब पर्व के नजदीक आते ही इसके थोक के दाम 80-85 रुपये प्रति किलो हो गए हैं। फुटकर में इसे 100 से 120 रुपये प्रति किलो तक बेचा जा रहा है। कुछ दिन पूर्व तक मंडी में अनार 50 से लेकर 100 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा जा रहा था, लेकिन वर्तमान में अनार का भाव 100 रुपये प्रति किलो के आंकड़े को भी पार कर रहा है। 1. एक पखवाड़े से मांगलिक कार्यों पर भी ब्रेक लग गया था, लेकिन अब शगुन आदि कार्य शुरु होंगे। नवरात्र पर्व भी अब शुरु होने वाला है। ऐसे में फलों के दामों में वृद्धि होना लाजिमी है। केला, सेब व अनार के दाम में सर्वाधिक वृद्धि हुई है।

    जीतू राजौरा, फलों के थोक विक्रेता 2. नवरात्र के दौरान नौ दिन के व्रत व मातारानी के चढ़ावे के लिए केला-सेब की बिक्री सर्वाधिक होती है। ऐसे में मंडी से ही थोक में सभी फल बहुत महंगे मिल रहे हैं। मजबूरन हमें भी ग्राहकों को बढ़े हुए दामों पर ही फल बेचने पड़ रहे हैं।

    रफीक, फलों के फुटकर विक्रेता