Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IAS सीपी सिंह का ताबड़तोड़ एक्शन, SDM को आदेश देकर पेट्रोल पंप को कराया ध्वस्त; वकील बोला- मेरे पास 14 विभागों...

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 08:28 PM (IST)

    वृंदावन में डीएम के आदेश पर राजस्व विभाग ने सुनरख मार्ग स्थित एक निर्माणाधीन पेट्रोल पंप के कार्यालय को ध्वस्त कर दिया जिससे संचालक को भारी नुकसान हुआ। संचालक का कहना है कि उनके पास 14 विभागों की स्वीकृति थी और डीएम ने ही NOC दी थी। उन्होंने इस कार्रवाई के खिलाफ मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात कही है।

    Hero Image
    डीएम ने पेट्रोल पंप की दी एनओसी, फिर किया ध्वस्तीकरण -

    संवाद सहयोगी, वृंदावन। डीएम के निर्देश पर राजस्व विभाग ने सुनरख मार्ग स्थित पेट्रोल पंप का निर्माणाधीन कार्यालय और भवन को ध्वस्त कर दिया। इससे पेट्रोल पंप संचालक का एक करोड़ से अधिक का नुकसान हो गया। पेट्रोल पंप संचालक इस कार्रवाई के संबंध में मुख्यमंत्री से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनरख मार्ग पर अधिवक्ता केपी सिंह द्वारा डीएम सहित 14 विभागों से स्वीकृति प्राप्त करने के बाद पेट्रोल पंप का निर्माण किया जा रहा है। कार्यालय और लाखों की लागत से आई मशीनें लगी ही थीं, तभी डीएम सीपी सिंह के निर्देश पर एसडीएम अभिनव जे जैन ने राजस्व विभाग की टीम भेजकर पेट्रोल पंप के लिए बन रहे कार्यालय पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।

    पेट्रोल पंप का निर्माण कर रहे अधिवक्ता केपी सिंह का कहना है कि जिस जमीन पर पेट्रोल पंप स्थापित हो रहा है। उसी जमीन पर पेट्रोल पंप के लिए डीएम ने एनओसी जारी की। अब डीएम के निर्देश पर ही राजस्व विभाग ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है, जबकि उनके पास 14 विभागों की स्वीकृति है।

    उन्होंने कहा कि न कोई नोटिस और नहीं पूर्व सूचना जिला प्रशासन द्वारा कार्रवाई के बारे में दी गई। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से एक करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है। इसमें निर्माण के साथ ही मशीनों को भी नुकसान पहुंचा है। इस संबंध में वह शासन से शिकायत करेंगे और मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाएंगे। एसडीएम सदर अभिषेक जैन ने बताया डीएम के निर्देश पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई है।