Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होली पर श्रद्धालुओं के काम की खबर; अगर वृंदावन का बना रहे हैं प्लान, तो अभी करा लें होटल-गेस्टहाउस में कमरा बुक, भटक रहे हैं भक्त

    Updated: Tue, 12 Mar 2024 09:36 AM (IST)

    Mathura News In Hindi होली के मौके पर आने वाले श्रद्धालुओं को बिना बुकिंग के ठहरने के लिए कोई जगह नहीं मिलेगी। हालात ये है कि अभी से एक एक कमरे के लिए श्रद्धालु दर-दर भटकते नजर आ रहे हैं। रंगभरनी एकादशी 20 मार्च से शुरू होगी और वृंदावन में लाखाें भक्त डेरा डाल लेंगे। अगर होली ठाकुरजी के संग मनानी है तो अभी बुकिंग करा लें।

    Hero Image
    Mathura News: होली पर बिना बुकिंग नहीं मिलेगा एक भी कमरा

    संवाद सहयोगी, वृंदावन। ब्रजमंडल में होली का उत्सव उल्लास लेकर आता है। मंदिर, आश्रम और कुंजगलियों में रंगभरनी एकादशी से रंगों की फुहार होगी और रसिया गायन पर ब्रजवासी ही नहीं देश दुनिया के लाखों भक्त मदमस्त नजर आएंगे।

    सालभर तक होली की उमंग में सराबोर होने का इंतजार करने वाले देश दुनिया के श्रद्धालुओं ने होटल, गेस्टहाउसों में अपनी बुकिंग करवाना शुरू कर दिया है। करीब आधा फीसदी बुकिंग फुल हो चुकी है। 

    20 से शुरू होगी रंगभरनी एकादशी

    ठाकुर बांकेबिहारी की नगरी में होली मनाने को देश दुनिया के श्रद्धालु सालभर तक इंतजार करते हैं। मंदिर में रंगभरनी एकादशी 20 मार्च से रंगों की होली शुरू होगी। तो लाखों भक्त वृंदावन में डेरा डालकर मंदिर में होने वाली होली का आनंद लेंगे। ऐसे में देशभर के अनेक प्रांतों से श्रद्धालुओं ने वृंदावन के होटल, गेस्टहाउसों में अपनी बुकिंग शुरू करवा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Read Also: आधी रात अपने प्रेमी के साथ बिस्तर पर थी पत्नी, घर में अचानक आया पति...बेडरूम का सीन देख उड़ गए होश; फिर जो हुआ...

    गेस्टहाउस में जगह नहीं

    होली नजदीक आते ही होटल इंड्रस्टी भी उड़ान भरने लगी है। हालात ये कि शनिवार और रविवार को छोटे गेस्टहाउसों में भी श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए जगह नहीं मिली थी। तो होली के पर्व पर जब करीब पांच से छह लाख श्रद्धालु वृंदावन में डेरा डालेंगे, तो बिना बुकिंग करवाए आने वाले श्रद्धालुओं को कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है।

    Read Also: आधी रात अपने प्रेमी के साथ बिस्तर पर थी पत्नी, घर में अचानक आया पति...बेडरूम का सीन देख उड़ गए होश; फिर जो हुआ...

    फोगला आश्रम गेस्टहाउस के प्रबंधक जयप्रकाश यादव ने कहा अभी से गेस्टहाउस में भागवत कथाओं की श्रृंखला शुरू हो गई है। तो पूरी तरह से बुक हो चुका है।

    जयपुरिया गेस्टहाउस के प्रबंधक राजेंद्र द्विवेदी कहते हैं, होली के लिए तो लगभग बुकिंग पूरी हो गई है। अब बुकिंग भी बंद करनी पड़ गई है। इसी तरह अनेक गेस्टहाउस और होटलों में भी लगभग बुकिंग पूरी होने के दौर में पहुंच चुकी है।