Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगरा-दिल्ली हाईवे पर भीषण हादसे में चार की मौत, ट्रक से टकराई कार, शनिदेव दर्शन के लिए जा रहे अलीगढ़ के दोस्त

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Sat, 16 Sep 2023 09:59 AM (IST)

    Mathura News तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने ढाबा पर खाना खाने के लिए जा रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दी इसके बाद कार ट्रक में जा टकराई इस हादसे में कार सवार तीन युवकों सहित चार की मौत हुई है। कार सवार अलीगढ़ के रहने वाले बताए गए हैं और मथुरा के कोकिलावन में शनिदेव के दर्शन के लिए निकले थे।

    Hero Image
    Mathura News: आगरा-दिल्ली हाईवे पर शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया

    मथुरा, जागरण संवाददाता। आगरा-दिल्ली हाईवे पर शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया। जैंत थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ढाबे पर खाना खाने जा रहे एक ट्रक चालक को टक्कर मार दी और फिर सड़क किनारे खड़े एक अन्य ट्रक में घुस गई। दुर्घटना में कार सवार तीन युवक और ट्रक चालक की माैत हो गई। दो साथी गंभीर रूप से घायल हैं। तीनों युवक अलीगढ़ के रहने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ढाबा पर खाना खाने जा रहे थे ट्रक ड्राइवर

    घटना हाईवे पर चौधरी ढाबा के पास रात करीब दो बजे हुई। अलीगढ़ से कार सवार पांच दोस्त कोकिलावन में शनिदेव के दर्शन को जा रहे थे। ढाबे के पास कार अनियंत्रित हो गई। यहां अपना ट्रक खड़ा कर चालक बिहार के छपरा जिले के सोनोह गांव निवासी अजीत कुमार खाना खाने जा रहे थे। कार ने पहले अजीत कुमार को टक्कर मारी, फिर वहां खड़े एक ट्रक में पीछे से घुस गई। इससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

    ये भी पढ़ेंः Weather Update: तेजी से बदलेगा मौसम, पश्चिमी यूपी में भारी बारिश का अलर्ट, पढ़ें कैसे रहेंगे आने वाले दो दिन

    हादसे में इनकी हुई मौत

    दुर्घटना में अजीत कुमार के साथ ही कार सवार अलीगढ़ के बन्ना देवी सारसोल निवासी निविध बंसल, आलोक दयाल, आकाश की मौके पर मौत हो गई। कार सवार कमल वर्मा और विशाल वर्मा घायल हो गए।