Holi 2023: विधवा माताओं में छाया रंगों का उल्लास, गोपीनाथ मंदिर में जमकर उड़ा अबीर-गुलाल, छाए खुशियों के रंग
Holi 2023 ठा. गोपीनाथ मंदिर में विदेशी युवतियों ने माताओं संग रंगों का लिया आनंद। जमकर खेली होली सुलभ इंटरनेशल की अगुवाई में आश्रय सदनों में रह रहीं माताओं ने जमकर खेली होली। खूब उड़ाया एक दूसरे पर अबीर-गुलाल।

संवाद सहयोगी, वृंदावन-मथुरा। जीवन के अंतिम पड़ाव में आश्रय सदनों में रहकर ईश्वर साधना कर रहीं विधवा माताओं के जीवन में रंग भरने के सुलभ के प्रयास अब सार्थक होते नजर आ रहे हैं। दस वर्ष पहले सुलभ इंटरनेशनल ने पुरानी परंपराओं को तोड़ विधवा माताओं की होली की शुरुआत की थी। सोमवार को भी विधवा मातााओं की नीरस जिंदगी में जब होली के रंग चढ़े तो उनके चेहरे खिल गए। विदेशी पर्यटकों ने भी माताओं के साथ होली खेली।
एक दूसरे पर रंग बिखेरतीं नजर आईं माताएं
सप्तदेवालयों में शामिल ठा. गोपीनाथ मंदिर में सोमवार को सदियों पुरानी रूढ़िवादी परंपरा को तोड़ बड़ी संख्या में विधवा माताओं ने एक बार फिर रंगों का त्योहार होली मनाया। सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक डा. बिंदेश्वर पाठक ने 2013 से वृंदावन की विधवाओं को होली मनाने के लिए प्रेरित किया था। होली समारोह विधवाओं के लिए यादगार बन गया।
ये भी पढ़ें...
International Women's Day: आगरा से अच्छी खबर, महिला दिवस पर फ्री में देखिए ताजमहल सहित सभी स्मारक
गोपीनाथ मंदिर में गीत और नृत्य के प्रदर्शन के बीच होली का उल्लास घंटों चलता रहा। जिन विधवा माताओं का परिवेश सफेद साड़ी में था, वे त्योहार मनाने के लिए एक-दूसरे पर रंग बिखेरतीं नजर आईं। ज्यादातर माता पश्चिम बंगाल की मूल निवासी हैं। होली में विदेशी युवतियों ने भी माताओं संग रंगों से होली खेलकर जमकर धमाल मचाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।