जगत प्रीत कर देखि ना¨ह घटि कोऊ..
जागरण संवाददाता, वृंदावन: स्वामी हरिदास आविर्भाव समारोह में शुक्रवार को भजन गायक बाबा रसिक
जागरण संवाददाता, वृंदावन: स्वामी हरिदास आविर्भाव समारोह में शुक्रवार को भजन गायक बाबा रसिका पागल ने चित्र-विचित्र के साथ स्वामी हरिदास को अपनी सुमधुर वाणी से पद गायन कर भावांजलि अर्पित की।
हरिदास नगर स्थित रसोपासना केंद्र में शुक्रवार को महोत्सव में संतों ने समाज गायन किया। इसके बाद आयोजित भजन संध्या में बाबा रसिका पागल ने अपनी रचनाओं को सुनाया तो श्रोता झूमने लगे। बाबा रसिका पागल के साथ भजन गायक चित्र-विचित्र ने सुनाया- 'जगत प्रीत कर देखि ना¨ह घटि कोऊ..'। इसके बाद 'बनी री रेते चार-चार चूड़ी करन.' भजन सुनाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। संस्था के मंत्री विष्णुदान शर्मा ने कहाकि स्वामी हरिदास ने संगीत को ऊंचाइयों तक पहुंचाया। वृंदावन विकास समिति के अध्यक्ष राधाकृष्ण पाठक ने कहा हरिदास संस्थान द्वारा आयोजित महोत्सव में देश से विभिन्न विधाओं के कलाकार अपनी कला के माध्यम से स्वामीजी को भावांजलि देने आते हैं। बाबा दयालदास, फजल, आरिफ, रवि कुमार, मनोज, शिवम, प्रदीप, मनमोहन, पप्पू, गुलाब, प्रमोद शास्त्री, रसिकदास पुजारी मौजूद रहे। संचालन गोपाल सुल्तानिया ने किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।