मथुरा की 120 ग्राम पंचायतों में बनेंगी ज्ञानम ज्योति डिजिटल लाइब्रेरी, मिलेंगी ये सुविधाएं
मथुरा जिले में ग्रामीण छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के लिए ज्ञानम ज्योति डिजिटल लाइब्रेरी बनेंगी। 120 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है जहाँ लगभग 1100 पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी। इसका उद्देश्य ग्रामीण छात्रों को उच्च शिक्षा के अवसर प्रदान करना और तकनीक के माध्यम से पढ़ाई को आसान बनाना है। पहले चरण में 765 पुस्तकों का अनुमोदन किया गया है जिन्हें जल्द ही पंचायतों में पहुंचाया जाएगा।

जागरण संवाददाता, मथुरा । ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र-छात्राओं की बेहतर शिक्षा के लिए ज्ञानम ज्योति डिजिटल लाइब्रेरी तैयार की जाएगी। इसके लिए जिले में 120 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। इन डिजिटल लाइब्रेरी के लिए विभिन्न विषयों की 1100 से अधिक पुस्तकें चिन्हित की जा रही हैं। इन पुस्तकों की डिजिटल विषय वस्तु का अध्ययन कर छात्र-छात्राएं अपनी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।
सभी ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित किए जाने का अभियान इसलिए चलाया गया है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को संसाधनों के अभाव में उच्चस्तरीय शिक्षा से वंचित न रहना पड़े। साथ ही तकनीक का प्रयाेग कर वह पढ़ाई की जटिलताओं को आसानी से सरल कर सकें। इन डिजिटल लाइब्रेरी को ज्ञानम ज्योति का नाम दिया गया है।
जिले की 120 ग्राम पंचायतों का चयन
इस अभियान के लिए जिले में ऐसी 120 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है, जिनमें स्थापित पंचायत सचिवालय काफी अच्छी स्थिति में हैं और कंप्यूटर इंटरनेट आदि की सुविधा से संपन्न हैं। इनके लिए लगभग 1100 पुस्तकें चिन्हित की जा रही हैं। पहले चरण में 1,08,300 रुपये की कीमत वाली 765 पुस्तकों का चिन्हांकरण किया गया।
इन पुस्तकों का जिला पंचायतराज अधिकारी धनंजय जायसवाल और बेसिक शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि, नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य आदि ने इन पुस्तकों का अनुमोदन कर दिया है। इसके बाद 8775 रुपये की कीमत वाली 366 पुस्तकें भी चिन्हित की जाएंगी। इन पुस्तकों में से 80 प्रतिशत हिंदी और 20 प्रतिशत अंग्रेजी भाषा की पुस्तकें होंगी। मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने बताया है कि चिन्हित की गई पुस्तकों को 30 दिन में ग्राम पंचायतों में पहुंचाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।