Mathura News : दारू पीने से मना किया तो गेस्ट हाउस में पथराव के बाद की फायरिंग
वृंदावन के एक गेस्ट हाउस में शराब पीने से रोकने पर कुछ युवकों ने संचालक और कर्मचारी पर हमला कर दिया। उन्होंने लाठी-डंडों से मारपीट की और बाद में पथराव व फायरिंग भी की जिससे इलाके में दहशत फैल गई। गेस्ट हाउस संचालक ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

संवाद सहयोगी, वृंदावन । गौतम पाड़ा स्थित गेस्ट हाउस के बाहर शराब पीने से रोकने पर तीन दर्जन युवकों ने गेस्ट हाउस संचालक और उनके कर्मचारी पर हमला बोल दिया। मारपीट करने पर संचालक और कर्मचारी कमरे में बंद हो गए।
हमलावरों ने पथराव कर कई राउंड फायरिंग की और तोड़फोड़ कर दी। घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई। वहीं पुलिस को भनक तक नहीं लगी। गेस्टहाउस संचालक ने छह नामजद सहित 25 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा कराया है।
वृंदावन के किशोपुरा गौतम पाड़ा निवासी भरत गौतम ने बताया कि 25 अगस्त की रात को भरत अपने कर्मचारी सुदर्शन दादा के साथ गेस्टहाउस के गेट पर बैठा था। तभी वाल्मीकि बस्ती किशोरपुरा निवासी अरमान कुमार और उसके चार साथी बाइक से आए और गेस्ट हाउस के दरवाजे पर शराब पीने लगे।
लाठी-डंडों से की पिटाई
भरत गौतम ने जब इसका विरोध किया तो युवकों ने लाठी-डंडों से दोनों की पिटाई कर दी। झगड़ा बढ़ता देख भीड़ एकत्रित हो गईं। आरोपित युवक जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। कुछ समय बाद अरमान के साथ में वाल्मीकि बस्ती निवासी देव उर्फ रेवड़ी, अन्नू, नितिन, सुमित, कुनाल के साथ 20-25 अज्ञात व्यक्ति लाठी, डंडा, सरिया, कट्टा लेकर आए।
कई राउंड फायरिंग किए। गेस्ट हाउस संचालक और उसके कर्मचारी ने कमरे में बंद होकर जान बचाई। आरोपितों ने पथराव कर गेस्ट हाउस के गेट व खिड़कियां तोड़ दी। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फायरिंग और तोड़फोड़ से श्रद्धालुओं में दहशत फैल गई।
वहीं पुलिस को भनक तक नहीं लगी। पीड़ित ने थाने में प्रार्थना-पत्र दिया है। वृंदावन थाना प्रभारी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि गेस्ट हाउस संचालक और युवकों के बीच झगड़ा हुआ है। मुकदमा दर्ज करके आरोपितों की तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।