Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gold Price Hike: सोना-चांदी पर महंगाई बाजार में सन्नाटा, जानें कैसी हैं मथुरा में आभूषणों की बिक्री, ये है आज का भाव

    वैश्विक तनाव और क्रूड तेल की कीमतों में उछाल से सोना-चांदी के दाम बढ़ गए हैं। सोना 100500 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 1.09 लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। मथुरा के आभूषण बाजार में बिक्री गिर गई है और ग्राहक खरीदारी से हिचकिचा रहे हैं। व्यापारी खर्चों को लेकर चिंतित हैं क्योंकि बाजार में मंदी छाई हुई है।

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 18 Jun 2025 02:48 PM (IST)
    Hero Image
    Gold Price Hike: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, मथुरा। वैश्विक तनाव, क्रूड आयल की कीमतों में उछाल और निवेशकों की सुरक्षित संपत्ति की ओर बढ़ती रुचि ने सोना-चांदी के भाव को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। जून के शुरुआती दिनों में जहां सोना 98 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के आसपास था, वहीं बीते सप्ताह यह एक लाख 500 रुपये तक बिक गया। इसी तरह चांदी ने भी छलांग लगाई और 1.09 लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मगर भाव की इस तेजी से मथुरा के आभूषण बाजार में बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई है। ग्राहक तो दूर, दुकानदार भी चिंतित हैं कि रोजमर्रा के खर्च कैसे निकालें जाएंगे।

    बीते 14 दिनों में सोने के दामों में तीन हजार रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। 1 जून को 97 हजार के आसपास बिकने वाला सोना 16 जून को 1,01,800 रुपये तक पहुंच गया। 17 जून को इसमें हल्की गिरावट आई और यह 99,700 रुपये पर आ गया। चांदी की बात करें तो 16 जून को 1,09,000 रुपये तक पहुंची।

    जैसे जैसे चढ़ रहा बाजार, वैसे वैसे धड़ाम हो रहा व्यापार

    17 जून को इसका दाम 1,06,600 रुपये रहा। बाजार के कारोबारियों का कहना है कि भाव चढ़ते ही ग्राहकी गायब हो गई है। पहले जहां दिनभर दुकान पर भीड़ लगी रहती थी, अब दोपहर तो छोड़िए, शाम को भी ग्राहक झांकने तक नहीं आ रहे। होलीगेट, कृष्णा नगर, चौक बाजार सहित शहर के प्रतिष्ठानों के साथ साथ वृंदावन और देहात के ज्वैलर्स शोरूमों में अब दिनभर सन्नाटा पसरा रहता है।

    एक लाख के पार पहुंचा प्रति दस ग्राम सोना

    कारोबारी इस स्थिति से बेहद परेशान हैं। उनका कहना है कि बिजली, दुकान का किराया और कर्मचारियों का वेतन हर महीने देना होता है, लेकिन बिक्री शून्य के करीब पहुंच गई है। जो ग्राहक पहले साल भर की बचत से सोने के गहने खरीदने की सोचते थे, अब वही कह रहे हैं कि महंगाई के इस दौर में अब दो-तीन साल और बचत करनी पड़ेगी।

    मई से लेकर अब तक सोने और चांदी के भाव

    तारीख सोना ( प्रति 10 ग्राम) चांदी ( प्रति किलो)

    • 17 जून 99,700 1,06,600
    • 16 जून 1,01,800 1,09,000
    • 11 जून 98,100 1,04,800
    • 4 जून 98,150 1,01,500
    • 31 मई 97,120 99,400
    • 24 मई 97,800 99,350
    • 17 मई 95,500 97,250
    • 9 मई 99,850 98,600
    • 1 मई 98,100 97,800

    सोने की तेजी के बाद बाजार ठप हो गया है। पहले जहां ग्राहक लाइन में लगते थे, अब घंटों दुकान खाली रहती है। त्योहारों और शादियों के बिना भीड़ की उम्मीद करना भी बेकार हो गया है। - अक्षय गर्ग, एके ज्वैलर्स, होलीगेट।

    सोना-चांदी के भाव ने बाजार की रफ्तार रोक दी है। ग्राहक पूछते हैं कैसे खरीदें। पहले लोग समय नहीं निकाल पाते थे, अब तो बाजार में कोई आता ही नहीं है। बाजार मंदा हो गया है। - रविश अग्रवाल, आरके ज्वैलर्स, कृष्णा नगर।

    तीन महीने से बाजार में सोने चांदी के भाव जितने ऊपर बढ़ रहे हैं, बाजार में खरीदारों की उतनी ही कमी होने लगी है। ग्राहक न आने से खर्च पहले जैसा ही है, लेकिन कमाई लगभग शून्य हो चुकी है। -राधा मोहन अग्रवाल, वृंदावन दास जुगल किशोर सराफ, वृंदावन।

    हम एक साल से सोना खरीदने के लिए पैसा जोड़ रहे थे, लेकिन अब भाव इतने बढ़ गए हैं कि कुछ नहीं खरीद पाए। लगता है अब एक साल और बचत करने की जरूरत है। तब जाकर कुछ ढंग का खरीद पाएंगे। -लड्डू शर्मा, ग्राहक।