Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोरलेन होगा मथुरा-वृंदावन मार्ग, जाम से मिलेगी निजात

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 30 Oct 2020 06:44 AM (IST)

    10 किमी मार्ग पर खर्च होंगे 31 करोड़ पीडब्ल्यूडी ने भेजा प्रस्ताव मंजूरी मिलने का इंतजार

    फोरलेन होगा मथुरा-वृंदावन मार्ग, जाम से मिलेगी निजात

    संवाद सहयोगी, मथुरा : मसानी चौराहा से लेकर वृंदावन मार्ग पर लोगों को शीघ्र ही जाम के झाम से निजात मिलेगी। करीब 10 किमी. का मार्ग अब फोरलेन होने जा रहा है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने 31 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा हैं। शासन से मंजूरी मिलने के बाद शीघ्र ही फोरलेन का निर्माण कार्य शुरू होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मथुरा से वृंदावन जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सिगल रोड होने के कारण मसानी चौराहा, जयसिंहपुरा, बिड़ला मंदिर और पागलबाबा मंदिर पर घंटों जाम लगने से लोगों का काफी समय खराब हो जाता है। फिलहाल यहां सीवर लाइन बिछाने का काम चल रहा है, ऐसे में समस्या और भी जटिल हो गई है। हालांकि इसे फोरलेन बनाने का प्रस्ताव पहले भी भेजा गया था, लेकिन पेड़ों की कटाई के बाद होने वाले पौधारोपण के लिए जमीन के अभाव में इसे केवल 10 मीटर ही चौड़ा करने की मंजूरी मिली थी। पर्यटकों की संख्या और यहां लगने वाले जाम को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर इसे फोरलेन बनाने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने करीब 31 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा है। सड़क के दोनों ओर पर्याप्त जगह न होने के कारण मसानी चौराहे से जैन मंदिर तक इसे केवल 10 मीटर ही चौड़ा किया जाएगा। इसके आगे सड़क मार्ग की चौड़ाई 14 मीटर रखी जाएगी। सड़क को फोरलेन करने के साथ ही इसके सुंदरीकरण का ध्यान रखा गया है। सड़क के बीच में डिवाइडर और उस पर हरियाली के लिए पौधे लगाए जाएंगे। वहीं सड़क पर प्रकाश व्यवस्था के लिए रोड लाइट लगेंगी। इस रोड के बनने से यातायात सुगम होगा और मथुरा से वृंदावन की दूरी लगभग 15 मिनट में तय हो सकेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner