Saint Premanand: संत प्रेमानंद का राधारानी के साथ फोटो वायरल करने वालों के खिलाफ अब होगा एक्शन? FIR दर्ज
सोशल मीडिया पर पिछले चार दिनों से प्रसारित हो रहे संत प्रेमानंद के चरण दबाते हुए श्रीराधारानी के चित्र को लेकर संत समाज की नाराजगी के बाद संत प्रेमानंद के शिष्य ने मथुरा के साइबर थाने में अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है।

संवाद सहयोगी, वृंदावन। सोशल मीडिया पर पिछले चार दिनों से प्रसारित हो रहे संत प्रेमानंद के चरण दबाते हुए श्रीराधारानी के चित्र को लेकर संत समाज की नाराजगी के बाद संत प्रेमानंद के शिष्य ने मथुरा के साइबर थाने में अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है।
संत प्रेमानंद महाराज के शिष्य गौतम चिलाना ने साइबर थाने में कराई रिपोर्ट में कहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने राधारानी व उनके गुरु श्रीहित प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज का फोटो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी के माध्यम से बनाई और इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दी है। इस कृत्य से संत, महंत एवं भक्तों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। ऐसा करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए, जिससे कोई भी व्यक्ति ऐसा करने का दुस्साहस न कर सके।
संत के शिष्य ने पुलिस को यह भी भरोसा दिया है कि वह जिस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फोटो प्रसारित किया गया है, उसका यूआरएल भी वह पुलिस को जल्द उपलब्ध कराएंगे। इस फोटो के मामले में 18 जून को परिक्रमा मार्ग स्थित चैनबिहारी आश्रम में संत-महंतों ने रोष व्यक्त किया और संत प्रेमानंद महाराज के विरुद्ध पुलिस से शिकायत की थी। 19 जून को भी परिक्रमा मार्ग स्थित गौतम ऋषि आश्रम में संत समाज ने बैठक कर इस घटना की निंदा की थी। एसआई मोहित कुमार को दी गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।