Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saint Premanand: संत प्रेमानंद का राधारानी के साथ फोटो वायरल करने वालों के खि‍लाफ अब होगा एक्शन? FIR दर्ज

    Updated: Fri, 20 Jun 2025 09:14 PM (IST)

    सोशल मीडिया पर पिछले चार दिनों से प्रसारित हो रहे संत प्रेमानंद के चरण दबाते हुए श्रीराधारानी के चित्र को लेकर संत समाज की नाराजगी के बाद संत प्रेमानंद के शिष्य ने मथुरा के साइबर थाने में अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। 

    Hero Image

    संवाद सहयोगी, वृंदावन। सोशल मीडिया पर पिछले चार दिनों से प्रसारित हो रहे संत प्रेमानंद के चरण दबाते हुए श्रीराधारानी के चित्र को लेकर संत समाज की नाराजगी के बाद संत प्रेमानंद के शिष्य ने मथुरा के साइबर थाने में अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संत प्रेमानंद महाराज के शिष्य गौतम चिलाना ने साइबर थाने में कराई रिपोर्ट में कहा है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने राधारानी व उनके गुरु श्रीहित प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज का फोटो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी के माध्यम से बनाई और इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दी है। इस कृत्य से संत, महंत एवं भक्तों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। ऐसा करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए, जिससे कोई भी व्यक्ति ऐसा करने का दुस्साहस न कर सके।


    संत के शिष्य ने पुलिस को यह भी भरोसा दिया है कि वह जिस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फोटो प्रसारित किया गया है, उसका यूआरएल भी वह पुलिस को जल्द उपलब्ध कराएंगे। इस फोटो के मामले में 18 जून को परिक्रमा मार्ग स्थित चैनबिहारी आश्रम में संत-महंतों ने रोष व्यक्त किया और संत प्रेमानंद महाराज के विरुद्ध पुलिस से शिकायत की थी। 19 जून को भी परिक्रमा मार्ग स्थित गौतम ऋषि आश्रम में संत समाज ने बैठक कर इस घटना की निंदा की थी। एसआई मोहित कुमार को दी गई है।