ब्रज में फिल्म फेस्टिवल की शुरूआत अच्छा संकेत: ब्रजेंद्र काला
ब्रज फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन भी हुआ फिल्मों का प्रदर्शन ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, वृंदावन: वृंदावन में ब्रज फिल्म फेस्टिवल की शुरूआत बहुत लंबी जाएगी। एक दिन ऐसा आएगा, ये इंटरनेशनल फेस्टिवल साबित होगा।
रविवार को वृंदावन शोध संस्थान में चल रहे ब्रज फिल्म फेस्टिवल में बतौर मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेता ब्रजेंद्र काला ने कहा कि हम कोशिश करते हैं, कि ब्रज, वृंदावन और राधाकृष्ण के नाम को एक आदर्श के रूप में सिनेमा जगत में चलाएं। बांसुरी संस्था द्वारा आयोजित फेस्टिवल में वालीवुड अभिनेता व निर्देशक सिद्वार्थ नागर भी मौजूद रहे। धीरेंद्र बाजपेयी, भूमि इंटरनेशनल के सुरेंद्र उतरेजा, ब्रज भूमि ग्रुप के बीएम शर्मा, कुमुद किशोर, उदयन शर्मा, अंशुल बजाज और बालीवुड निर्माता निर्देशक सूरज तिवारी, विवेक आचार्य, अतुल श्रीवास्तव, अतुल गोस्वामी, करन गोस्वामी, हर्षित, गार्गी गोस्वामी, साक्षी गोस्वामी, गोपाल द्विवेदी, अवधेश मिश्रा, गौरव शर्मा मौजूद रहे। संस्थापक अध्यक्ष विनय गोस्वामी, मंत्री प्रेम कौशिक ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन दीपक जैन ने किया।
- आज प्रदर्शित हुईं ये फिल्में-
प्रथम सत्र में डेथ आफ वाटर, चमत्कार, बहार, गुल्लक, हिदी अखबार, फ्लावर्स, किन्ना प्यारा, चुभन, संडे लघु फिल्म के रूप में प्रदर्शित हुईं। जबकि कोरोना गीत और आ जा रे बतोहिया म्यूजिक वीडियो के रूप में दिखाई गईं। - ब्रजभाषा में बनी फिल्म बहार में दिखाया बेटियों का दर्द-
फेस्टिवल में दिखाई गई ब्रजभाषा में बनी फिल्म बहार पूरी तरह ऐसी महिला की कहानी पर आधारित है, जो बच्चे पैदा नहीं कर सकती। फिल्म निर्माता अमित पाराशर ने बताया समाज में बांझ औरत को बड़ी हेय ²ष्टि से देखा जाता है। महिला की जांच में वह पूरी तरह से फिट पाई जाती है। बावजूद इसके ससुराल वाले उसे तलाक के मूड में हैं ताकि दूसरी शादी हो सके।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।