Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banke Bihari मंद‍िर में भिड़े सेवायत, जमकर चले लात-घूंसे; श्रद्धालु को पूजा कराने को लेकर सेवाधिकारी से हुआ झगड़ा

    ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में शुक्रवार सुबह राजभोग सेवाधिकारी विपिन गोस्वामी उर्फ कल्लन मंदिर के गेट संख्या पांच से अंदर जा रहे थे। इसी दौरान गेट के समीप के साथ खड़े सेवायत आशीष गोस्वामी के सेवादार ने मंदिर में प्रवेश कर रहे एक श्रद्धालु से माला अर्पित करने के लिए मांग ली। ये देख सेवाधिकारी ने इस पर एतराज जताया कि उनकी सेवा में दूसरा सेवायत कैसे पूजा करा सकता है।

    By Jagran NewsEdited By: Vinay SaxenaUpdated: Fri, 13 Oct 2023 09:47 PM (IST)
    Hero Image
    ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में झगड़ा करते सेवायत।

    संवाद सहयोगी, वृंदावन। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में शुक्रवार को श्रद्धालुओं को दर्शन व पूजा कराने को लेकर सेवाधिकारी और परिसर में खड़े सेवायत के बीच झगड़ा हो गया। देखते ही देखते दोनों ओर से जमकर लात-घूंसे चलने लगे। दूसरे सेवायतों और मंदिर कर्मचारियों ने हस्तक्षेप कर मामला शांत किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में शुक्रवार सुबह राजभोग सेवाधिकारी विपिन गोस्वामी उर्फ कल्लन मंदिर के गेट संख्या पांच से अंदर जा रहे थे। इसी दौरान गेट के समीप के साथ खड़े सेवायत आशीष गोस्वामी के सेवादार ने मंदिर में प्रवेश कर रहे एक श्रद्धालु से माला अर्पित करने के लिए मांग ली। ये देख सेवाधिकारी ने इस पर एतराज जताया कि उनकी सेवा में दूसरा सेवायत कैसे पूजा करा सकता है।

    यह भी पढ़ें: Vrindavan Corridor: बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर पर क्या अपनी जेब से पैसा लगाएगी यूपी सरकार, या लेगी प्रखर की मदद

    दोनों के बीच हुई हाथापाई, लोगों ने बनाया वीड‍ियो

    आशीष गोस्वामी का आरोप है इसी बात को लेकर सेवाधिकारी विपिन गोस्वामी ने सेवादार से मारपीट की। इसके बाद दोनों ओर से हाथापाई शुरू हो गई। कुछ लोगों ने घटना की वीडियो बना लिया। देर शाम वीडियो प्रसारित हुआ। बिहारीजी पुलिस चौकी प्रभारी राजकुमार ने कहा सेवायतों में आए दिन आपस में झगड़े हो जाते हैं। आज की घटना की जानकारी नहीं है।

    यह भी पढ़ें: Banke Bihari: बांके बिहारी कॉरिडोर पर बड़ा अपडेट, HC में सरकार ने कहा- पैसा भगवान का... उपयोग में लाया जा सकता है