Mathura News: परीक्षा देकर लौट रहे छात्र की सड़क दुर्घटना में मृत्यु, दो घायल
फरह में आगरा से लौट रहे एक छात्र की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। पीछे से आ रही बाइक की टक्कर से छात्र डिवाइडर से टकरा गया। मृतक के भाई और बहन गंभीर ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, फरह। बुधवार दोपहर आगरा से परीक्षा देकर घर लौट रहे छात्र की बाइक में पीछे से बाइक ने टक्कर मार दी जिससे वह बाइक सहित डिवाइडर में जा लगा जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई साथ में बैठे भाई व बहन गंभीर घायल हो गए जिनका एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
गांव बाजना थाना हाईवे निवासी सौरभ उम्र 20 वर्ष अपने छोटे भाई कपिल और चचेरी बहन अंजली के साथ एएनएम का पेपर देकर आगरा से लौट रहा था तभी फरह पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रही बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे वह बाइक सहित डिवाइडर से जा टकराए।
वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों को उपचार के लिए सीएचसी फरह लेकर पहुंची जहां से उन्हें मथुरा रैफर कर दिया वहीं गुरुवार सुबह सौरभ की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई इधर कपिल ,अंजली का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है यूपी 85 ए एक्स 2147 नंबर बाइक सवार के खिलाफ मृतक सौरभ के ताऊ के बेटे टीकम ने थाना फरह में तहरीर दी है।
कस्बा चौकी इंचार्ज अजय मालिक ने बताया मृतक के ताऊ के बेटे की ओर से तहरीर मिली है मृतक का पोस्टमार्डम करा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है तहरीर के अनुसार मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।