Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अतिक्रमण हटाने पहुंचे वन विभाग कर्मियों की धुनाई, घायल

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 12 Nov 2018 11:42 PM (IST)

    पांच मजारों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई, राधाकुंड में विरोध करने वालों को लठियाया

    अतिक्रमण हटाने पहुंचे वन विभाग कर्मियों की धुनाई, घायल

    गोवर्धन(मथुरा): राधाकुंड परिक्रमा मार्ग में थकान मिटाने वाली मशीन लगाकर मार्ग अवरुद्ध कर रहे लोगों को हटाने पहुंचे वन कर्मियों पर डंडा और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गया। दूसरी तरफ राधाकुंड में लोनिवि की ओर से मजार तोड़ते समय विरोध कर रहे लोगों को पुलिस ने लठियाते हुए भगा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राधाकुंड परिक्रमा मार्ग की बागड़ी वाली प्याऊ के समीप श्याम सुंदर व छोटू उर्फ मुरारी निवासी गोवर्धन ने टेंट लगाकर थकान दूर करने वाली मशीन लगा रखी थी। सोमवार को क्षेत्रीय वन अधिकारी डीपी ¨सह, वन रक्षक योगेंद्र ¨सह और वनकर्मी राजेश शर्मा ने अतिक्रमण हटाने की बात कही। इस पर वाद विवाद हो गया। उक्त लोगों ने डंडा और कुल्हाड़ी लेकर हमला कर दिया तथा लात घूसों से जमकर पिटाई की। परिक्रमार्थियों ने बीच बचाव किया। इसके बाद श्याम सुंदर व छोटू उर्फ मुरारी अपना सामान समीप बने शौचालय में रखकर चले गए। योगेंद्र ¨सह ने थाना गोवर्धन में सरकारी कार्य में बाधा सहित उक्त लोगों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा पंजीकृत कराया है।

    राधाकुंड में पीडब्ल्यूडी की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान में पांच मजारों को ध्वस्त कर दिया। नगला साखी में सड़क पर बनी मजार भी हटा दी। राधाकुंड टेंपो स्टैंड पर बनी दो मजारों पर भी ध्वस्तीकरण कार्रवाई की गई। राधाकुंड रामलीला मैदान वाले रोड पर बनी दो मजारों समेत सड़क किनारे बने थान भी हटाए गए। कार्रवाई को लेकर समुदाय विशेष के कुछ लोग पहुंचे और विरोध करने लगे। विरोध बढ़ता देख पुलिस ने लठियाते हुए भीड़ को तितर-बितर किया। एक व्यक्ति अमन खान को हिरासत में लिया गया है।

    कार्रवाई के दौरान लोनिवि के एई बीसी मिश्रा, नायब तहसीलदार अजय कुमार, जेई आरपी यादव, पवन कुमार पटवारी, कानूनगो राधाकुंड वेद प्रकाश गुप्ता, ब्रजभूषण अवस्थी, राजबहादुर, निरीक्षक अपराध सुभाष चंद्र पांडे, राधाकुंड चौकी इंचार्ज सुनील कुमार पांडे आदि मौजूद रहे।