Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के लोग कमा सकते हैं 9 लाख रुपये सालाना, सरकार लेकर आई है नई योजना; मिलेगी 50% सब्सिडी

    Updated: Fri, 23 May 2025 05:09 PM (IST)

    बकरी पालन अब व्यवसाय बन गया है और सरकार किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं चला रही है। किसान दो लाख रुपये लगाकर 100 बकरियां और पांच बकरे पाल सकते हैं जिसके लिए सरकार 50% सब्सिडी के साथ ऋण देगी। इस योजना के माध्यम से किसान हर साल नौ लाख रुपये तक कमा सकते हैं।

    Hero Image
    बकरी पालन से कमाएं नौ लाख रुपये साल, सरकार देगी 50 प्रतिशत सब्सिडी

    पंकज गोयल, मथुरा। बकरी पालन अब व्यवसाय का रूप ले रहा है। सरकार ने भी इस ओर किसानों का रूझान बढ़ाने के लिए कई आकर्षक योजनाएं जारी की हैं। योजना के तहत दो लाख रुपये लगाकर किसान 100 बकरियां एवं पांच बकरा पालन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए सरकार 18 लाख रुपये का ऋण देगी। इस राशि में 50 प्रतिशत सब्सिडी का प्रविधान है। इस योजना के जरिए किसान हर वर्ष नौ लाख रुपये कमा सकते हैं। इस ओर किसान कदम बढ़ा रहे हैं। इसके लिए केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान से प्रशिक्षण जरूरी है।

    फरह क्षेत्र के मखदूम में केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान है। पहले अधिकांश किसान बकरी पालन करते थे। लेकिन, आधुनिकता की चकाचौंध में युवा पीढ़ी का रूझान इस ओर से कम होने लगा। सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए बकरी पालन के लिए तमाम लुभावनी योजनाएं लेकर आई है।

    केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान भी बकरी पालन को बढ़ावा दे रहा है। पीआरओ पुष्पेंद्र शर्मा एवं दीपक कुमार ने बताया, प्रसार शिक्षा एवं सामाजिक अर्थशास्त्र अनुभाग वर्ष में 10 राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करता है। इसमें देश के 24 राज्यों से किसान विज्ञानी बकरी पालन प्रशिक्षण लेते हैं।

    इसमें नस्ल सुधार, पोषण व स्वास्थ्य प्रबंधन, कृत्रिम गर्भाधान, बकरी के दूध एवं मांस के मूल संवर्धन एवं सफल विपणन पर प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण प्राप्त किसान सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर अपना बकरी पालन प्रारंभ कर सकते हैं।

    बकरी पालन बन रहा कारोबार, लोग ले रहे रुचि

    पीआरओ पुष्पेंद्र शर्मा ने बताया, देश में बकरियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। वर्ष 2012 की पशुगणना के अनुसार देश में 135 मिलियन बकरियां थी, जो वर्ष 2019 में बढ़कर 149 मिलियन हो गई हैं। देश में सवा तीन करोड़ बकरी पालन का कारोबार कर रहे हैं।

    ये हैं सरकारी योजनाएं

    राष्ट्रीय पशुधन योजना के तहत 100 बकरी एवं पांच बकरा पालन के लिए 20 लाख रुपये की योजना है। दो लाख रुपये किसान को स्वयं लगाने होंगे, सरकार 18 लाख रुपये ऋण देगी। इसमें 50 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी। इसी तरह 500 बकरियां एवं 25 बकरों की भी योजना है।

    दूसरी पीएम स्वरोजगार योजना है। इसके तहत भी 50 बकरी एवं तीन बकरा पाल सकते हैं। इसके लिए सरकार 10 से 15 लाख रुपये देती है। सामान्य के लिए 25 प्रतिशत और अनुसूचित महिला को सरकार 35 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी। इन योजना का लाभ अनुसंधान से प्रशिक्षित लोग ही ले सकेंगे।

    बकरी पालन बहुत अच्छा व्यवसाय है। सरकार इसे उद्यम का रूप दे रही है। हमारे यहां प्रशिक्षण प्राप्त किसान सरकारी योजना का लाभ उठाकर बकरी पालन कर अच्छी कमाई कर सकते हैं। सरकार योजना के तहत 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दे रही है। किसान इस व्यवसाय के जरिए खुद का अच्छा व्यवसाय खड़ा कर सकते हैं। -मनीष कुमार चेटली, निदेशक, केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मखदूम।

    हमारे यहां इच्छुक किसानों को बकरी पालन के विज्ञानी तरीके बताए जाते हैं। किसान हरा चारा खिलाकर, अच्छा दाना, उचित देखभाल कर सरकारी योजना के तहत नौ लाख रुपये प्रतिमाह बकरी पालन से कमा सकते हैं। इस ओर किसानों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है। जिले के भी किसानों ने बकरी पालन शुरू किया है। ये अच्छा व्यवसाय है, जिससे लोग अपनी जिंदगी बदल सकते हैं। -डा. एके दीक्षित, प्रभारी, प्रसार शिक्षा एवं सामाजिक अर्थशास्त्र अनुभाग।